इस्लामपुर. पटना रेंज की पुलिस महानिरीक्षक गरिमा मल्लिक ने सोमवार को डीएसपी हिलसा -2 इस्लामपुर स्थित कार्यालय का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने करीब तीन घंटे तक पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और विधि व्यवस्था संधारण सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्देश दिए. बैठक में फरार अपराधियों की धरपकड़, थाना परिसर की स्वच्छता, दस्तावेजों का सही संधारण, पुलिसकर्मियों के कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी निभाने, आम जनता को अनावश्यक रूप से परेशान न करने तथा शराब और अवैध बालू उत्खनन पर विशेष निगरानी रखने जैसे बिंदुओं पर निर्देश दिये. आईजी ने बैठक में फरार अपराधियों पर विशेष ध्यान देने और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए. उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे गंभीर मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की सूची तैयार करें और उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें. साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी से न केवल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहेगी, बल्कि जनता में भी पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत होगा. आईजी ने डीएसपी कार्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की और इसे दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित रखना पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी है, जिससे कार्यस्थल का वातावरण सकारात्मक बना रहे. इसके अलावा, उन्होंने दस्तावेजों के सही संधारण और नियमित अपडेट पर विशेष जोर दिया, ताकि किसी भी आपराधिक मामले की जानकारी तुरंत उपलब्ध हो सके और कोई आवश्यक सूचना न छूटे. बैठक के दौरान आईजी गरिमा मल्लिक ने पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए कही कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें. उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास कायम करना आवश्यक है. आम नागरिकों को बिना वजह परेशान न किया जाए, बल्कि उनके साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार किया जाए. पुलिस को जनहित में कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई निर्दोष व्यक्ति किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करे. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक भारत सोनी, हिलसा डीएसपी-2 इस्लामपुर गोपाल कृष्णा, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक एंव सात थाना के थानाध्यक्ष सहित पुलिसबल वल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

