सिलाव. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को बीस सूत्री समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने की. बैठक में आंगनबाड़ी, मनरेगा, पीएचइडी, जीविका, नगर पंचायत नालंदा, नगर पंचायत सिलाव, विद्युत विभाग, पंचायती राज, आपूर्ति विभाग सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत पूर्व में हुई बैठकों की कार्य समीक्षा से की गयी. समीक्षा के दौरान कई अधिकारी संतोषजनक उत्तर देने के वजाय गोलमोल जवाब देकर निकल गये.
नालंदा से आये मुकेश कुमार ने नगर पंचायत नालंदा द्वारा वसूले जा रहे होल्डिंग टैक्स पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जब नगर पंचायत कोई सुविधाएं नहीं दे रही है, तो टैक्स किस बात का लिया जा रहा है. नालंदा एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं, बावजूद इसके यहां एक भी सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध नहीं है. कई वार्डों में सफाई व्यवस्था नहीं के बराबर है, और जहाँ होती भी है, वहां सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. उन्होंने यह भी बताया कि चाइनीज टेंपल के पास अतिक्रमण की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है. भाजपा के बीस सूत्री सदस्य नित्यानंद सिंह ने सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले खाद्य व अन्य संसाधनों की सूची जनवरी से अगस्त तक प्रस्तुत करने की मांग की. सदस्य संजीव कुमार ने बताया कि सिलाव नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6, सोरा कोठी मुहल्ले में बनी सड़क पूरी तरह टूट चुकी है, जिसकी मरम्मत की आवश्यकता है. रामोतार राम ने शिकायत की कि उनके गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र के सामने भैंस बांध दी जाती है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुकेश सिंह ने कहा कि मंत्री, विधायक और सांसद गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं, लेकिन अधिकारी कार्यालय में एसी का आनंद ले रहे हैं. अब ऐसा नहीं चलेगा. बीस सूत्री समिति की बैठक की सूचना एक सप्ताह पूर्व दे दी जाती है. फिर भी कई अधिकारी अनुपस्थित रहते हैं. इन सभी अधिकारियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को भेजी जायेगी. बैठक में बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, सदस्य संजीव कुमार, रामानुज सिंह, चंदन कुमार मालाकार, कुंदन कुमारी सहित अन्य सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

