33.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हिलसा विधायक ने किया 88 लाख की योजनाओं का लोकार्पण

स्थानीय प्रखंड के पिलीच पंचायत अंतर्गत धनावाँ गाँव में बुधवार को एक साथ कुल दर्जन भर योजनाओं का लोकार्पण हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

परवलपुर. स्थानीय प्रखंड के पिलीच पंचायत अंतर्गत धनावाँ गाँव में बुधवार को एक साथ कुल दर्जन भर योजनाओं का लोकार्पण हुआ. इन योजनाओं पर कुल अठ्ठासी लाख रुपये खर्च किया गया है. हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने इन योजनाओं का लोकार्पण किया।इस मौके पर दर्जनों लोगों को सम्मानित भी किया गया. इन योजनाओं में तालाब का सौंदर्यीकरण, फव्वारा निर्माण,सीढ़ी निर्माण,ईंट सोलिंग, जल निकासी, नाला निर्माण, ढलाई एवं मिट्टी भराई का कार्य शामिल है. इस मौके पर विधायक कृष्ण मुरारी शरण ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में गाँव का चौतरफा विकास हुआ है. आज गाँवों में भी शहरों की सुविधा उपलब्ध है. सुदूर गाँव से लेकर टोलों मुहल्लों तक गली,नाली,सड़क,शिक्षा,पेयजल स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति साफ दिख रहा है. जिप सदस्य उदयनन्दन प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि गाँव में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिये वे कृतसंकल्पित हैं. इसी का परिणाम है कि आज एक बार मे अठ्ठासी लाख की योजना को धरातल पर उतारा गया है. उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं के पूरा होने से धनावाँ ग्राम को एक नया लुक मिला है. इन योजनाओं पर पंचायत समिति से इक्यासी लाख तथा विधायक फंड से सात लाख की राशि खर्च की गयी है. समारोह में इन योजनाओं में शामिल दर्जनों मनरेगा मजदूरों को भी साड़ी, गमछा देकर सम्मानित किया गया. सभा को बीडीओ कामाक्षी श्रीवास्तव, सीओ मोहित सिन्हा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अश्विनी कुमार,उपमुख्य पार्षद अक्षय कुमार, पिलीच पंचायत मुखिया राजेन्द्र तांती, पंसस सुनीता कुमारी, बेचन पासवान, डॉ.ओमप्रकाश आर्य,डॉ. अखिलेश प्रसाद,सोनू मुखिया,मांझी ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सत्येन्द्र प्रसाद,संतोष कुमार लालजी, अजीत कुमार, धीरज कुमार,रामकली देवी समेत दर्जनों गणमान्य लोग एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel