बिहारशरीफ. मंडलकारा बिहारशरीफ को हरा-भरा करने की योजना है. इसके लिए मंडलकारा के 30 एकड़ जमीन पर पौधे लगाये जायेंगे. जिसमें कारा परिसर के अलावे बाहर के भू-भाग को भी शामिल किया गया है.जानकारी के अनुसार इसके लिए कुछ निजी स्वयं सेवी संस्थानों की मदद से इस कार्य को पूरा किया जायेगा. पौधारोपण से पूर्व कारा के उन स्थानों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है, जहां पौधारोपण होने हैं. वहां की साफ-सफाई की मुक्कम व्यवस्था करायी जा रही है. कारा के बाहर के स्थानों को जेसीबी मशीन से साफ-सफाई किया जा रहा है. इसके अलावे उन स्थानों पर मिट्टी भरावट का काम अपने अंतिम चरण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

