शेखपुरा. लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व जिलेभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हुआ. जिले के विभिन्न छठ घाटों पर हजारों छठव्रतियों ने लोक आस्था के इस महापर्व के चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ दिया. इस दौरान छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही. अहले सुबह ही महिलाएं अपने घरों से गीत गाती हुए छठव्रतियों के संग विभिन्न छठ घाटों के लिए रवाना हुए. इस दौरान आगे-आगे अपने माथे पर छठव्रतियों के परिजन डलिया लेकर चल रहे थे. शहर के अरघौती पोखर, रतोइया नदी, जखराज स्थान, हसनगंज छठ घाट पर व्रतियों की भरी भीड़ देखी गयी. मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ दिये जाने के साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व संपन्न हो गया. इसके बाद लोगों ने छठ का प्रसाद अपने परिवार, इष्ट मित्रों के बीच ग्रहण किया. इसके पहले छठ पर्व के तीसरे दिन सोमवार की शाम छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी यानि डूबते सूर्य को विभिन्न तालाब, पोखरों, नदी घाटों पर अर्घ दिया. इससे पहले दूसरे दिन छठ व्रतियों ने स्नान करके संध्या काल में गुड़ और चावल से खीर बनाकर तथा घी लगी रोटी का भोग छठ मईया को लगाया और खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद खरना का प्रसाद सगे संबंधियों और इष्ट मित्रों के बीच वितरित किया गया. जबकि छठ महापर्व के पहले दिन नहाय खाय के दिन स्वच्छता के साथ कद्दू भात ग्रहण कर छठ पर्व की शुरुआत की थी. जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर प्रशासन द्वारा इस बार नगर क्षेत्र के छठ घाट पर विशेष व्यवस्था की गयी़ इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवकों ने भी छठव्रतियों के सहयोग में अपना हाथ बढ़ाया.
एसपी ने परिवार संग अर्घ में हुए शामिल : जिला मुख्यालय स्थित अरघौती धाम छठ घाट पर एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने अपने परिवार के साथ छठ का आयोजन किया. इस अवसर पर उनकी पत्नी ने भास्कर सूर्य देव को अर्घ प्रदान किया. जहां डीडीसी संजय कुमार के साथ-साथ जिला प्रशासन के बड़ी संख्या में अधिकारी पुलिस जवान आदि मौजूद रहे. छठ के महत्वपूर्ण अवसर पर जिले के सुख शांति और आरोग्य की कामना के साथ-साथ एसपी ने सभी लोगों को आगामी लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार विधानसभा चुनाव में भी अपनी भागीदारी पूरे उत्साह के साथ निभाने की अपील की. प्रथम चरण के तहत छह नवंबर को होने वाले मतदान में आवश्यक रूप से भाग लेने की अपील की. छठ मनाने के लिए राज्य से बाहर से आए लोगों को भी लोकतंत्र के महापर्व में अपना-अपना वोट डालने के बाद ही वापस जाने की सलाह दी.
छठ घाटों पर जुटे स्वयंसेवक
छठ पर्व के मौके पर छठ मार्ग को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया. सड़कों पर विभिन्न प्रकार के मनमोहक रंगोली के साथ-साथ तोरण द्वार बनाये गये. छठ घाट के साथ-साथ मार्ग को पूरी तरह रंग बिरंगी रोशनी से चकाचौंध कर दिया गया. शहर के अरघौती पोखर एवं रतोइया घाट पर छठ पूजा के अवसर पर स्वयंसेवकों का दल घाटों पर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटा रहा. रतोइया तालाब जय जवान जय किसान पूजा समिति, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति खांड पर के स्वयंसेवक विभिन्न प्रकार की व्यवस्था में जुटे दिखे. इस मौके पर छठ घाट पर लाइटिंग की भी व्यवस्था की गयी थी. छठ पर्व के अंतिम दिन स्वयंसेवकों ने छठव्रतियों के बीच फल का वितरण किया.
ग्रामीण क्षेत्रों में रही छठ पर्व की धूम
छठपर्व को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उत्साह देखा गया. गावों के विभिन्न नदी घाटों पर छठव्रतियों ने अर्घ दिया. इस मौके पर विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे परिधानों में सज-धजकर लोग घाटों की और रवाना हुए. इस दौरान चहुंओर छठ व्रत का गीत गुंजायमान रहा. घाटकोसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के हरोहर नदी घाट पर छठव्रतियों की भीड़ देखी गयी. उधर चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में भी विभिन्न तालाब में छठ व्रत का अर्ध्य दिया गया. ऐसा ही नजारा अरियरी हुए शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में बना रहा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है