10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्निशमन विभाग ने तैयार किया क्यूआरटी

अग्निशमन विभाग ने 15 मार्च से 15 जून तक के लिए अगलगी पर काबू करने को लेकर क्यू आर टी टीम का गठन किया है.

बिहारशरीफ: अग्निशमन विभाग ने 15 मार्च से 15 जून तक के लिए अगलगी पर काबू करने को लेकर क्यू आर टी टीम का गठन किया है. सहायक अग्निशमन पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने बताया कि पीक आवर को लेकर अग्निशमन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. क्यू आर टी का गठन कर सभी पदाधिकारी को स्थान को चिन्हित कर तैनात किया गया है. इसके लिए पांच सदस्य टीम का गठन किया गया है. जिसके द्वारा सातों दिन 24 घंटा क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जाएगी एवं किसी भी अप्रिय घटना से बचने को लेकर जल्द से जल्द सेवा उपलब्ध कराया जाएगा. गरमी में सबसे अधिक आग की घटनाएं घटती है. साथ ही लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा भी अगलगी की घटनाओं को रोकथाम एवं इस बचाव से संबंधित उपाय को लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जागरूकता अभियान चला रखा है.जिस्म आग लगी की घटनाओं से बचने एवं दूसरों को बचाए जाने से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जा रही है.अग्निशमन विभाग की सभी 27 छोटी एवं बड़ी गाड़ियों को फायरमैन के साथ तैयार रहने की निर्देश दिए गए हैं. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड एवं ग्रामीण क्षेत्रो तक छोटा और बड़ा दमकल पूरी तरह से तैयार है.आग की सूचना मिलते ही स्थल पर जल्द ही पहुंचने की भी व्यवस्था की गई है. नालंदा जिला के सभी तीन अनुमंडल में अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल भी कराया गया है.इसके अलावा बिहार शरीफ जिला अग्निशमन कार्यालय में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जिसकी मॉनेटरी जिला अग्निसाक पदाधिकारी स्वयं करते हैं. जिले के वैसे स्थान जहां आग लगने की घटनाएं ज्यादा प्रतिवेदित होती है,उन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.जिसे क्यू आर टी टीम के द्वारा संचालित किया जा रहा है. अग्निशमन पदाधिकारी ने हम लोगों से अपील की है कि सड़क पर आग बुझाने को लेकर दौड़ने वाली दमकल की गाड़ियों को दूसरे वाहन यथाशीघ्र साइड दें जिससे कि दमकल की गाड़ियां संभावित स्थान पर यथाशीघ्र पहुंच सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel