बिहारशरीफ. पटना स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है. निर्वाचन आयोग ने इसके लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. 6 नवंबर 2025 तक फॉर्म 18 और 19 के जरिए आवेदन किए जा सकेंगे. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बताया गया कि पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आवेदनकर्ता को पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी होना चाहिए. 1 नवंबर 2022 या उससे पहले किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए. प्रपत्र-18 के साथ सत्यापित डिग्री की प्रति संलग्न करना अनिवार्य है. पिछले 6 वर्षों में कम से कम 3 वर्ष तक शिक्षण का अनुभव होना चाहिए. प्रपत्र-19 के साथ शिक्षण अनुभव का प्रमाण पत्र संलग्न करना जरूरी है. आवेदन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करने होंगे. थोक में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, हालांकि शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख अपने योग्य कर्मियों के आवेदन एक साथ जमा करा सकते हैं. परिवार के सदस्य एक ही पते से संयुक्त आवेदन कर सकते हैं. जो योग्य व्यक्ति 6 नवंबर तक आवेदन नहीं कर पाते हैं, वे 25 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच दावा-आपत्ति अवधि में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. जिले के सभी प्रखंडों में फॉर्म 18/19 उपलब्ध हैं. राजनीतिक दलों से अपील की गई है कि वे योग्य व्यक्तियों को आवेदन करने के लिए प्रेरित करें. बैठक में नगर आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. महत्वपूर्ण तिथियां क्रम कार्य तिथि 1 आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 2 मसौदा मतदाता सूची प्रकाशन 25 नवंबर 2025 3 दावे-आपत्ति अवधि 25 नवंबर – 10 दिसंबर 2025 4 अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन 30 दिसंबर 2025
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

