शेखपुरा. एनडीए घटक दलों का कार्यकर्ता सम्मेलन शहर के इस्लामियां हाइस्कूल मैदान में आयोजित किया गया. इसमें एनडीए घटक दलों के सभी प्रदेश अध्यक्षों ने इस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए न केवल कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया,बल्कि फिर से एनडीए की सरकार बनाने का दावा किया. एनडीए नेताओं ने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में न केवल हम जीतेंगे बल्कि 225 से ज्यादा सीट जीतकर इतिहास बनाएंगे. इस विराट एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने संयुक्त रूप से किया.इस सम्मेलन में विभिन्न प्रखंडों से जुटे हजारों कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व जोश दिखा. कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए एनडीए सरकार को फिर से सत्तारूढ़ करने का संकल्प दोहराया. सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी ने किया जबकि मंच का संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती ने किया जबकि कार्यक्रम में एनडीए के अन्य नेताओं में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ, प्रदेश महासचिव राहुल कुमार, राजेश रंजन उर्फ गुरु मुखिया , जिलाध्यक्ष पप्पू राज मंडल, जदयू के बरबीघा विधायक सुदर्शन, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अर्जुन, अंजनी कुमार सिंह, प्रो राजेन्द्र यादव, दयानंद चौधरी, भाजपा नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा, विपिन मंडल ,संजीत प्रभाकर, संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली, विजय पासवान, हम जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे .कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एनडीए अपने किए गए विकास कार्यों को लेकर ही चुनावी मैदान में उतरती है. 2005 के पहले का बिहार और वर्तमान समय के बिहार में जमीन आसमान का फर्क है. उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि लालटेन का जमाना पूरी तरह चला गया है और अब बिजली का युग है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियां से हर क्षेत्र विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, सड़क, बिजली, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और कानून-व्यवस्था जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं. उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि कई पार्टियां ऐसी हैं जिनका कोई जनाधार नहीं है, लेकिन देश का नेता होने का दंभ भर रहे हैं. इस साल होने वाले चुनाव में ऐसे भरमाने वाले लोगों को सही जवाब मिलने वाला है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ताओं की भी रही दमदार उपस्थिति कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ताओं की भी दमदार उपस्थिति देखी गई. सम्मेलन शुरू होने के पूर्व बड़ी तादाद में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता शहर के पटेल चौक के समीप इकट्ठा हुए. इस दौरान हजारों की तादाद में कार्यकर्ता अपने हाथों में पार्टी का झंडा एवं सिर पर पार्टी की टोपी पहन कर पार्टी एवं एनडीए के समर्थन में नारेबाजी करते रहे. इस दौरान ढोल बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में फिर वह कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ गए.पार्टी के प्रदेश महासचिव राहुल कुमार की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल इस्लामियां उच्च विद्यालय के मैदान में पहुंचे और सम्मेलन का हिस्सा बने. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया स्वागत इस्लामियां हाइस्कूल के मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को चांदी का मुकुट पहनकर स्वागत किया गया.चांदी का मुकुट भाजपा की प्रदेश नेत्री डॉ पूनम शर्मा एवं पार्टी के जाने-माने नेता विपिन मंडल द्वारा अलग –अलग पहनाया गया. डॉ पूनम शर्मा के द्वारा अन्य दल के प्रदेश अध्यक्ष सहित क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन कुमार को भी शॉल देकर सम्मानित किया गया. वही विपिन मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष को मुकुट पहनाते हुए उनका अभिवादन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

