शेखपुरा. बरबीघा-सरमेरा सड़क पर गंगटी मोड़ के समीप एक वाहन की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध महिला मुन्नी देवी की मौत हो सोमवार की शाम हो गयी. मृत महिला रामनगर निवासी सुरेश पंडित की पत्नी बतायी गयी है. इस संबंध में बताया गया कि महिला सोमवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जान गंवा बैठी. वह अपने घर से गेहूं पिसवाने के लिए आटा चक्की गयी हुई थी. वहां से वह गेहूं रखकर पैदल अपने घर लौट रही थी, तभी रास्ते में या हादसा हो गया. इस दौरान वाहन चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलने पर बरबीघा थाने के पुलिस सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में दिया. सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत से ग्रामीणों के बीच भारी आक्रोश देखा गया. वहीं छठ पर्व के अर्ध के मौके पर मौत की घटना से छठ की खुशी में डूबे परिवार और ग्रामीणों के बीच शोक व्याप्त हो गया. वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीण वाहनों के गति पर नियंत्रण लगाने और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

