शेखपुरा. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की हर बिंदु का गंभीरता से आकलन किया जा रहा है, ताकि समय से पूर्व तैयारियां पूर्ण हो जाये. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित वज्रगृह कोषांग, डिस्पैच सेंटर और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. इसे साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वज्रगृह का निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए बनाये गये वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने वज्रगृह की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का पालन करते हुए सुरक्षा सुनिश्चित करने और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी लगातार जारी रखने के निर्देश दिये. चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले मतदान कर्मियों को सामग्री वितरण के लिए बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर सामग्री की उपलब्धता, वितरण की प्रक्रिया की सुगमता और भीड़ प्रबंधन की रणनीति की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि सामग्री वितरण के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शुरू हुए इवीएम कमीशनिंग प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि इवीएम कमीशनिंग का कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जाये. उन्होंने मतगणना केंद्र पर काउंटिंग हॉल की व्यवस्था, टेबल लगाने की योजना, और मतगणना के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने मतगणना कर्मियों के लिए सुविधाओं और मीडिया सेंटर की व्यवस्था की भी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाये. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता, दोनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

