शेखपुरा. प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण कार्य में जिलेभर से कुल 34 हजार 655 परिवारों का नाम सूची में दर्ज किया गया है. जिसमें अनुसूचित जाति,जनजाति के कोटि में 11 हजार 260 परिवारों का नाम दर्ज किया गया है.जबकि, शेष अन्य वर्गों में 23 हजार 395 परिवारों का नाम सूची में दर्ज किया गया है. इनमें 473 ऐसे परिवारों को भी चिन्हित किया गया है.जिनके पास आवास बनाने हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है. परिवारों को जोड़ने हेतु सर्वेक्षण का कार्य की समय सीमा पूर्व 31 मार्च 2025 तक था. जिसे अब बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है. इस सम्बन्ध में विशेष जानकारी देते हुए डीडीसी संजय कुमार ने बताया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सर्वेक्षण के कार्यों के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश उनके स्तर से देते हुए पूर्ण प्रक्रिया की सतत निगरानी रखने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि आवास सहायक के बाद पर्यवेक्षक एवं उसके ऊपर बीडीओ के द्वारा नए जोड़े गए नामों का सत्यापन कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में भी लोगों से अपील की गई है कि आवास के नाम पर किसी भी के द्वारा आपसे कुछ गलत मंशा से डिमांड किया जाता है ,तो उसकी सूचना निश्चित रूप से उन्हें यह संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे. जिला प्रशासन का भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है ,जिसके आलोक में कुछ आवास सहायकों के विरुद्ध करवाई भी की गई है. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से भी इस सर्वेक्षण में सकारात्मक सहयोग देने की अपील भी की है ,ताकि योग्य परिवारों को आवास का लाभ दिया जा सके. सदर प्रखंड में 9056 लोगों का नाम हुआ दर्ज
30 अप्रैल तक आवास सर्वेक्षण में नाम दर्ज कराने का मौका
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी लोगों के सिर पर छत मुहैया कराने को लेकर चल रहे सर्वेक्षण कार्य की तिथि बढ़ाए जाने से बहुत सारे परिवारों को इस योजना में शामिल होने का मौका मिल सकेगा.अब 30 अप्रैल तक आवास योजना सर्वेक्षण कार्य की सूची में अपने परिवार का नाम जुड़वा सकेंगे. पहले यह तिथि 30 मार्च तक निर्धारित थी. जिला प्रशासन की ओर से सर्वे में अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है