36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

30 अप्रैल तक आवास योजना सर्वेक्षण कार्य की तिथि बढ़ी

प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण कार्य में जिलेभर से कुल 34 हजार 655 परिवारों का नाम सूची में दर्ज किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

शेखपुरा. प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण कार्य में जिलेभर से कुल 34 हजार 655 परिवारों का नाम सूची में दर्ज किया गया है. जिसमें अनुसूचित जाति,जनजाति के कोटि में 11 हजार 260 परिवारों का नाम दर्ज किया गया है.जबकि, शेष अन्य वर्गों में 23 हजार 395 परिवारों का नाम सूची में दर्ज किया गया है. इनमें 473 ऐसे परिवारों को भी चिन्हित किया गया है.जिनके पास आवास बनाने हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है. परिवारों को जोड़ने हेतु सर्वेक्षण का कार्य की समय सीमा पूर्व 31 मार्च 2025 तक था. जिसे अब बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है. इस सम्बन्ध में विशेष जानकारी देते हुए डीडीसी संजय कुमार ने बताया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सर्वेक्षण के कार्यों के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश उनके स्तर से देते हुए पूर्ण प्रक्रिया की सतत निगरानी रखने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि आवास सहायक के बाद पर्यवेक्षक एवं उसके ऊपर बीडीओ के द्वारा नए जोड़े गए नामों का सत्यापन कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में भी लोगों से अपील की गई है कि आवास के नाम पर किसी भी के द्वारा आपसे कुछ गलत मंशा से डिमांड किया जाता है ,तो उसकी सूचना निश्चित रूप से उन्हें यह संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे. जिला प्रशासन का भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है ,जिसके आलोक में कुछ आवास सहायकों के विरुद्ध करवाई भी की गई है. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से भी इस सर्वेक्षण में सकारात्मक सहयोग देने की अपील भी की है ,ताकि योग्य परिवारों को आवास का लाभ दिया जा सके. सदर प्रखंड में 9056 लोगों का नाम हुआ दर्ज

शेखपुरा सदर प्रखंड में कुल 9056 परिवारों में से 2785 परिवार अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग से है. वहीं, अरियरी प्रखंड में 9623 में से 2994 अनुसूचित जाति,जनजाति से शामिल हैं. बरबीघा प्रखंड में कुल 6243 में से 2424 अनुसूचित जाति,जनजाति से हैं. इसी चेवाड़ा प्रखंड में 3721 परिवारों में से 1223 अनुसूचित जाति,जनजाति से हैं. शेखोंपुरसराय में 3715 में से 1169 एवं घाटकुसुम्भा में 2297 परिवारों में से 665 परिवार अनुसूचित जाति,जनजाति से है.जिनका नाम आवास प्लस 2.0 में जोड़ा गया है. ज्ञात हो कि ये संख्या वर्तमान में अंतिम नहीं है ,आगे भी निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप कार्य करते हुए योग्य लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर आवास का लाभ दिया जाएगा .

30 अप्रैल तक आवास सर्वेक्षण में नाम दर्ज कराने का मौका

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी लोगों के सिर पर छत मुहैया कराने को लेकर चल रहे सर्वेक्षण कार्य की तिथि बढ़ाए जाने से बहुत सारे परिवारों को इस योजना में शामिल होने का मौका मिल सकेगा.अब 30 अप्रैल तक आवास योजना सर्वेक्षण कार्य की सूची में अपने परिवार का नाम जुड़वा सकेंगे. पहले यह तिथि 30 मार्च तक निर्धारित थी. जिला प्रशासन की ओर से सर्वे में अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel