अरियरी. विमान गांव में महारुद्र यज्ञ के सप्तम दिवस पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. 21 और 22 अप्रैल को यहां प्रसिद्ध भजन सम्राट देवेंद्र पाठक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक किया जाना है. इस महारुद्र यज्ञ के मौके पर कई प्रसिद्ध महात्मा पहुंचकर प्रवचन, धार्मिक कथा व रासलीला कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. इस संबंध में रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पूरे ग्रामवासी के सहयोग से महारुद्र के साथ दिन पूरे विधि-विधि विधान के साथ यज्ञ का पूजन किया जा रहा है. 21 अप्रैल को अयोध्या से आ रहे भजन सम्राट देवेंद्र पाठक को लेकर लोगों में काफी खुशी है. महारुद्र यज्ञ स्थल पर बच्चों के लिए कई व्यंजनों की दुकान व झूले लगाए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

