13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकाली मंदिर का पट खुलते ही उमड़ी भीड़

बसंती नवरात्रि की सप्तमी को स्थानीय महाकाली मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

हिलसा. बसंती नवरात्रि की सप्तमी को स्थानीय महाकाली मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में लोग माता की पूजा अर्चना में जुट गए. मंदिर में पूजा अर्चना शुरू होने से समूचा वातावरण भक्ति में हो गया. हिलसा विधान सभा के युवा नेता राजू दानवीर ने आज चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर आस्था और परंपरा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया. दिन की शुरुआत में उन्होंने परवलपुर के निकट गदईचक स्थित भगवान भास्कर के मंदिर में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और क्षेत्रवासियों के कल्याण, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की. इसके उपरांत उन्होंने शाम में हिलसा के प्रसिद्ध माता महाकाली मंदिर हिलसा में सप्तमी तिथि पर श्रद्धा भाव से मंदिर का पट खोलकर पूजा-अर्चना कर संपूर्ण प्रदेशवासियों के लिए मंगल की कामना की। इस दौरान राजू दानवीर ने कहा त्योहार हमें जोड़ते हैं, यह हमारे जीवन में उल्लास और ऊर्जा भरते हैं। माता महाकाली सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और हमारे समाज को आपसी प्रेम, सौहार्द और खुशहाली से भर दें. इसके साथ राजू दानवीर ने परवलपुर के गदईचक में आयोजित माता रानी के जागरण कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन भी किया. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को चैत्र नवरात्रि और रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने राजू दानवीर की सामाजिक सक्रियता की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel