21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर आर्ट्स जिला टॉपर को कोचिंग संचालक ने किया सम्मानित

इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्ट्स के जिला के टॉपर बिट्टू कुमार को कोचिंग संचालक के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर 446 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने वाले शेखपुरा शहर के महादेव नगर मोहल्ला निवासी महेंद्र राम के पुत्र बिट्टू कुमार ने ख़ुशी का इजहार किया.

शेखपुरा. इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्ट्स के जिला के टॉपर बिट्टू कुमार को कोचिंग संचालक के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर 446 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने वाले शेखपुरा शहर के महादेव नगर मोहल्ला निवासी महेंद्र राम के पुत्र बिट्टू कुमार ने ख़ुशी का इजहार किया. मौके पर टॉपर ने बताया कि कम संसाधन के बावजूद उन्होंने नियमित रूप से कोचिंग क्लास एवं सेल्फ स्टडी के दम पर यह कामयाबी पाई है. उन्होंने युवाओं को अनुशासन और लक्ष्य के साथ ईमानदार मेहनत करते हुए सेल्फ स्टडी करने की अपील की है. इस मौके पर शेखपुरा शहर के साथ सतबिगही मोहल्ला स्थित मां शारदे इंस्टिट्यूट के संचालक सुनील सर ने बताया कि बिट्टू कुमार ने इस कामयाबी को हासिल कर कोचिंग संस्थान का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि आर्ट्स विषय में भी छात्र अपनी बेहतर भविष्य को संवार सकते हैं. ऐसी स्थिति में लगातार छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन भी कर रहे हैं. मौके पर कोचिंग संचालक ने जिला टॉपर बिट्टू कुमार को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. वहीं अंगवस्त्र सौप कर उन्हें सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel