हिलसा़ हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय मई में एक विशेष चेतना सत्र का आयोजन कर 30 मई1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार उदंत मार्तंड के प्रकाशक और संपादक पंडित जुगल किशोर जी को याद करते हुए पत्रकारिता एवं मीडिया से जुड़े हुए सभी को समस्त सम्मानित प्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई. चेतना सत्र के दौरान विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम की चेतना जगाई, बल्कि आज भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक सजग प्रहरी की भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र आज डिजिटल माध्यमों से और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है. पत्रकार अनेक विषम परिस्थितियों में भी पूरी निष्ठा से सूचना संप्रेषण का कार्य कर रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि हिन्दी पत्रकारिता समाज में सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बनती रहेगी और भावी पीढ़ी को संवेदनशील तथा जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहयोग करती रहेगी. रिसेप्शन पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है