10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री रामनवमी शोभायात्रा के मुख्य अतिथि होंगे मंत्री

श्री रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति द्वारा महल पर स्थित मां मनोकामना देवी मंदिर परिसर में शनिवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता में शोभा यात्रा से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी.

बिहारशरीफ. श्री रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति द्वारा महल पर स्थित मां मनोकामना देवी मंदिर परिसर में शनिवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता में शोभा यात्रा से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयी. समिति के सदस्य और आयोजक समिति ने यात्रा के मार्ग, समय और आयोजन से जुड़ी अन्य अहम बातें मीडिया के समक्ष रखी. इस वर्ष की शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि बिहारशरीफ विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील होंगे.जो इस धार्मिक आयोजन में शुरूआत से लेकर बाबा मणिराम अखाड़ा तक पैदल चलकर पूजा अर्चना करेंगे. इसके साथ ही शोभा यात्रा में झारखंड के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है, जो अपनी विशेष प्रस्तुतियों से इस यात्रा की सुंदरता और भव्यता में चार चांद लगायेंगे. आयोजकों ने बताया कि शोभा यात्रा न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का बड़ा प्रतीक है. यात्रा के मार्ग में विभिन्न धार्मिक स्थल और प्रमुख स्थानों पर विशेष झांकियां सजाई जाएंगी. जो श्रद्धालुओं के लिए एक अद्वितीय अनुभव साबित होगा. इस मौके पर समिति के सभी श्रद्धालुओं से शोभा यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने की अपील की गयी है. इस अवसर पर सोनू कुमार हिंदू, ललन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, अरविंद पटेल, अमरेश कुमार, वीपिन कुमार, नीरज कुमार डब्लू, धनंजय कुमार, नवीन कुमार, अमित शान, अविनाश कुमार, चंदन कुमार, धीरज पाठक, गोपाल कुमार, अमर राजपूत, प्रशांत भदानी मणिकांत पासवान सहित सभी आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel