इस्लामपुर. इसलामपुर थाना क्षेत्र के गया- इस्लामपुर सड़क मार्ग पर अमरूदिया बिगहा गांव के समीप गुरुवार को अनियंत्रित कार ने एक बाइक सवार युवक को चपेट में लेकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इससे वह घायलावस्था में मूर्छित होकर घंटों सड़क किनारे पड़ा रहा. जख्मी युवक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मनीचक गांव निवासी अरुण कुमार सिंह के 24 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुआ. जख्मी गोलू कुमार इस्लामपुर बाजार से अपने घर मनीचक गांव जा रहा था, कि रास्ते में गया की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर लाया. जहा चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया. पीड़ित जख्मी ने बतलाया कि इसलामपुर बाजार से अपने घर की तरफ जा रहा था, कि रास्ते में अमरूदिया बिगहा गाँव के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है