24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चार दिनों से लापता महिला का शव बरामद

थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर गांव स्थित तेलिया खंधा से सोमवार को पुलिस ने चार दिन से लापता महिला का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

अस्थावां. थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर गांव स्थित तेलिया खंधा से सोमवार को पुलिस ने चार दिन से लापता महिला का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मायके पक्ष ने दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका की पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई है, जो चिस्तीपुर गांव के रुकेश पासवान की पत्नी थी. मृतका के भाई नीतीश कुमार ने पति, ननद समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. नीतीश कुमार ने बताया कि , 2018 में सोनी की शादी हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. 20 मार्च को जब परिजनों ने फोन किया, तो कोई सही जवाब नहीं मिला. इसी दौरान पति ने धमकी भरा फोन कर कहा कि उसकी बहन की हत्या कर शव गायब कर दिया गया है. शव को जमीन में गाड़कर झाड़ियों से ढका गया था जब मायके वाले ससुराल पहुंचे, तो घर में ताला लगा था और सभी लोग फरार थे. चार दिन बाद तेलिया खंधा में जमीन से बाहर निकली एक साड़ी दिखी, जिसके पास जानवर घूम रहे थे. परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जांच में पता चला कि हत्या के बाद शव को जमीन में दफन कर झाड़ियों से ढक दिया गया था. डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को जमीन से निकाला गया. पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को जमीन से निकाला गया. पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel