चेवाड़ा. चेवाड़ा –सिकंदरा सड़क पर उकसी गांव के समीप अचानक रोड पर नीलगाय के आ जाने के कारण एक पेड़ से बाइक टकरा गई.जिससे इससे बाइक पर सवार दो लोग जख्मी हो गए. घटना में घायल लोगों में जमुई जिला के लोहरा गांव निवासी मोहम्मद दानिश तथा मोहम्मद तौसीक शामिल है. यह दोनों रोजेदार अपनी बहन के यहां अस्थावां गांव ईद को लेकर नए वस्त्र पहुंचाने के लिये बाइक से जा रहे थे. इन दोनों घायलों को 112 पुलिस की सहायता से चेवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर कराया गया है. हालत गम्भीर रहने के कारण इन्हें शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस बाबत बताया गया कि शेखपुरा-सिकंदरा मार्ग उकसी गांव के समीप अचानक नीलगाय के आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गया तथा पेड़ में जा टकराया. जिससे इसपर सवार दोनों लोग जख्मी हो गए..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

