बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में सोमवार को सातवीं लघु सिंचाई गणना को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ डॉ पंकज कुमार ने किया जिसमें गणना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर चर्चा हुई. बीडीओ ने कहा कि विभिन्न पंचायतों में गणना कार्य को लेकर किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक को लगाया गया है. सभी सिंचाई संरचनाओं का भौगोलिक सत्यापन सहित 31 दिसंबर के पूर्व कर लेना था. लेकिन पूर्ण न हो सका जिसको लेकर बैठक में एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि अबतक करीब 8 सौ गणना हुई है जिसमें निजी व सरकारी दोनों सम्मिलित हैं. बीडीओ ने उपस्थित प्रगणकों को निर्देश दिया गया कि निर्धारित तिथि से पूर्व किसी भी परिस्थिति में कार्य पूरा करें. स्पष्ट किया कि प्रत्येक सिंचाई संरचना का अक्षांश एवं देशांतर के आधार पर लोकेशन दर्ज करना अनिवार्य है ताकि आंकड़ों में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे. बताया गया कि जियो टैगिंग के दौरान मोबाइल एप के माध्यम से डेटा अपलोड करना होगा ताकि रिपोर्टिंग समयबद्ध और पारदर्शी रहे. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजकिशोर चरण समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

