हिलसा/चंडी/थरथरी. हिलसा अनुमंडल के थरथरी प्रखंड व चंडी थाना क्षेत्र के गोपीबीघा गांव निवासी युगेश्वर गोप के 40 वर्षीय पुत्र धर्मवीर यादव की हथकट्टा मोड़ से चंडी जाने वाली सड़क मार्ग में बारा मोड़ के समीप बदमाशों ने दिनदहाड़े ऑटो चालक को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना की सूचना मिलने के उपरांत मौके पर हिलसा डीएसपी -1 सुमित कुमार सहित अन्य थाना की पुलिस पहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद चंडी थाना की पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया. हथकठा मोड़ से चंडी जाने वाले रास्ते में, बारा मोड़ के लगभग 100 मीटर पश्चिम में एक इ रिक्शा (जिसका नंबर बीआर 01 पी क्यू 99) खड़ा था. चालक की सीट पर बैठे व्यक्ति के सिर और कंधे पर गोली लगी हुई है. वही भाई मिथिलेश कुमार ने बताया कि धर्मवीर यादव की उसकी पत्नी से आठ साल से विवाद चल रहा था जिसको लेकर तलाकनामा हिलसा कोर्ट में दायर है उसी को लेकर हिलसा कोर्ट से घर लौट रहे थे, सूत्रों मुताबिक मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के गोपी विगहा गांव निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में किया जा रहा है.घटना स्थल पर लगी ई-रिक्शा में गोली का निशान फ्रंट ग्लास पर स्पस्ट रूप से दिख रहा है. साथ ही सीट पर एक कारतूस भी पड़ी हुई है. जिससे अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि सामने से अपराधियों ने गोली मारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है