शेखपुरा. गोली लगने से घायल एक 50 वर्षीया महिला दया देवी की मौत बीती देर रात इलाज हेतु हायर सेंटर पावापुरी ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी. मृतका शेखपुरा जिले के करंडे थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीगंज गांव की रहनेवाली थी. बीती देर शाम महिला को पति के साथ हुए विवाद के दौरान पति सुरेंद्र यादव ने उसे गोली मार दी थी. महिला की मौत के बाद करंडे थाने के पुलिस सब इंस्पेक्टर निखिल भास्कर के नेतृत्व में पुलिस ने मृत महिला के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. इस बाबत थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रिंकू रंजन ने बताया कि मृतका का पति शराबी था. महिला उसे काफी दिनों से शराब पीने से मना कर रही थी. बताया जाता है कि पीएम आवास योजना के तहत महिला के खाते में सरकारी राशि भी आई हुई थी, जिससे वह घर का निर्माण कार्य में भी लगी हुई थी परंतु उसका पति शराब के लिए पीएम आवास योजना की राशि जबरन देने के लिए दबाव बना रहा था. इसको लेकर भी पति-पत्नी के बीच बराबर विवाद हुआ करता था. पति शराब के नशे में बराबर रहने के कारण घर का कोई कामकाज नहीं किया करता था. जबकि, उसके ऊपर 5 पुत्री और 2 पुत्र के पालन-पोषण की जिम्मेवारी थी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की शाम भी पति शराब के नशे में था. पत्नी द्वारा नाराजगी व्यक्त करने पर नशे में धुत्त पति ने पत्नी के गर्दन में पिस्तौल भिड़ाकर ट्रिगर दबा दिया. गोली लगते ही महिला घर में गिर पड़ी. जिसे पुलिस इलाज हेतु सदर अस्पताल ले गयी, जहां से बीती रात्रि घायल महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. लेकिन, महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृत महिला के पुत्र शुभम कुमार द्वारा घटना के संबंध में एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में पिता के खिलाफ दर्ज करायी गयी है. मामले के आरोपित पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

