इसलामपुर. इसलामपुर नगर के गया रोड स्थित वृंदावन वाटिका मे शनिवार को भाजपा का इसलामपुर विधानसभा क्षेत्र का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता नगर मण्डल अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद जबकि मंच संचालन एकंगरसराय ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष टुनटुन मुखिया ने किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधान पार्षद लाल मोहन गुप्ता ने कहा कि पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन पूरे बिहार प्रदेश में चल रहा है. जो कल समाप्त हो जायगा. उन्होंने कहा कि आगामी 13 अप्रैल से संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर कार्यक्रम चलेगा. इस कार्यक्रम के तहत हमारे कार्यकर्ता गरीब एवं पिछड़े लोगों के बस्तियों में जाकर भीमराव अंबेडकर एवं गरीबों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है. उन लोगों को जानकारी देना बिहार मे नीतिश कुमार और केंद्र में मोदी सरकार ने गरीबों के लिए जो कल्याणकारी योजना लाकर जो काम कर रही है. वह किसी भी सरकार में नहीं हुआ है. भाजपा जो डॉ भीमराव अंबेडकर को जो सम्मान दिया है. कांग्रेस हमेशा भीमराव अंबेडकर को हमेशा अपमानित करने का काम किया है. भाजपा विधान परिषद सदस्य ने कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि अपने हाथों मे संविधान को लेकर जगह जगह घूम रहे हैं. लेकिन कांग्रेस ही संविधान की धज्जियां उड़ाई है. देश में विगत 25 जून 1975 को आपातकाल लगाकर संविधान का गला घोंटा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और दो तिहाई बहुमत के साथ 225 सीटे जीतेगी. सम्मेलन में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, विजय विश्वकर्मा , सत्येन्द्र प्रसाद, नीलम देवी, वरुण सिंह, उजाला सोनी, टिंकू यादव, दीपक कुमार योगेश चंद्रवंशी , राजकिशोर प्रसाद, सूर्यभूषण सिंह, मदन प्रसाद, राजीव कुमार सहित अन्य कई पार्टीजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

