बिहारशरीफ. नूरसराय थाना पुलिस ने वृद्ध को गोली मारने के आरोपित को हिलसा थाना क्षेत्र के गौरा गांव से गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपित नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तियारी विगहा पर गांव निवासी जयराम पासवान है. उक्त जानकारी सदर एसडीपीओ टू संजय कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. बताते चले कि गुरुवार को जगदीशपुर तियारी गांव में आपसी विवाद को लेकर तू तू मैं मैं होते होते एक दबंग ने पिस्तौल से फायरिंग कर दिया. जिसमें दूर बैठे एक 70 वर्षीय वृद्ध को पैर में गोली लग गयी. गोली लगने से वृद्ध बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी वृद्ध स्व. नाथुन पासवान के पुत्र उमेश पासवान है. जख्मी उमेश पासवान ने फर्दव्यान के दौरान पुलिस को बताया कि गांव में किसी दो अन्य व्यक्ति का झगड़ा हो रहा था, उसी दौरान गोली चली, जो आकर उनके पैर में लग गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित के घर पर छापेमारी कर पांच लीटर चुलाई शराब व .315 बोर का दो और 7.65 बोर का सोलह सहित कुल 18 राउंड जिंदा कारतूस व एक देसी पिस्तौल का मैग्जीन भी बरामद किया था. आरोपी फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

