हिलसा. हिलसा नगर परिषद का विशेष बजट बैठक 29 मार्च के बाद 2 अप्रैल दिन बुधवार को भी बैठक का नगर परिषद के उपमुख पार्षद दुर्गा कुमारी समेत 19 वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद हिलसा के सभागार में विरोध किया़ बैठक में बजट के पक्ष में 7 वार्ड पार्षद एवं बजट के विपक्ष में 18 वार्ड पार्षद थे. बैठक विरोध के बाद बिना प्रोसिडिंग लॉक किए बिना मुख्य पार्षद धनंजय कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद नगर परिषद सभागार से बाहर निकलने लगे तो बजट विपक्ष के पार्षदों ने विरोध के साथ-साथ आग्रह कर सभागार का दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद प्रोसिडिंग को लॉक करवाया, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है़ इसके बाद उपमुख पार्षद समेत 19 वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के कक्ष में नीचे फर्श पर बैठकर नगर परिषद की कार्यशैली पर सवाल उठाए तथा मुख पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा वार्ड पाषर्दो के समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए मनमानी ढंग से कार्य करने का आरोप लगाया़ वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी पर भी सवाल खड़ा किया है कि विभिन्न वार्डों में कई समस्या है. लेकिन उस समस्या से अवगत ना होते हुए नजर अंदाज किया जाता है. वार्ड पार्षदों ने यह भी कहा कि नगर में कोई बड़ा कार्यक्रम होता है तो हमलोगों को नहीं बुलाया जाता है और अनदेखा किया जाता है. कार्यपालक पदाधिकारी वार्ड पार्षद से बोलते कुछ है और करते कुछ है. अगर कार्यपालक पदाधिकारी को लगता है कि हम सभी लोग की जरूरत नहीं है तो इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी पर यह भी आरोप लगाया कि आखिर हिलसा नगर परिषद में क्या दिलचस्प है जो लगभग 6 माह पूर्व भी विवादों से घिरे कार्यपालक पदाधिकारी को ट्रांसफर कर दिया गया था और फिर पुनः हिलसा नगर परिषद में महीने पूर्व वही कार्यपालक पदाधिकारी पद ग्रहण किए हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुनः नगर परिषद हिलसा में आने की वजह से वह अपनी मनमानी ढंग से कार्य कर रहे हैं और वार्ड पार्षदों एवं नगर परिषद हिलसा का विकास कार्य का मनमानी एवं अनदेखी कर रहे हैं. उपमुख पार्षद एवं वार्ड पार्षद ने कहा कि हमलोग को मांग है कि बजट से एक हफ्ता पहले प्रोसीडिंग की कॉपी मिल जाए ताकि उसे पढ़कर एवं नगर के विकास के लिए बजट बैठक में कुछ बोल सके एवं संशोधन के लिए प्रस्ताव रख सकें. विरोध के बाद प्रोसिडिंग की कॉपी वार्ड पार्षदों को दे दिया गया है. इस गहमा गहमी माहौल की जानकारी मिलते ही हिलसा थाना के पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार भारती दलबल के साथ पहुंचे, जहां विधि व्यवस्था को शांतिपूर्ण बनाए रखने की अपील कीु मौके पर उपमुख पार्षद दुर्गा कुमारी, वार्ड पार्षद विजय कुमार विजेता, कुमारी कंचन सिन्हा, रीना देवी, बिंदु कुमारी, सिंधु कुमारी, किरण रावत, निरंजन बीणा कुमारी, रीना कुमारी निरंजन कुमार, शैलेंद्र कुमार सकलदीप चौधरी पम्मी कुमारी, निषाद आलम शमशेर आलम, तबस्सुम प्रवीण, सरिता देवी, उर्मिला देवी व रंजू देवी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

