शेखपुरा.केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के ऐतिहासिक फैसले का राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने स्वागत करते हुए शहर में आभार यात्रा निकाला. शेखपुरा में रालोमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पटेल एवम जिला अध्यक्ष पप्पू राज मंडल के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया. सैकड़ों लोगों के साथ रैली की शुरुआत गिरिहिंडा चौक पर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई.यह रैली बुधौली चौक होते हुए चांदनी चौक पहुंची और भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दल्लू चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत यात्रा का समापन हुआ. पप्पू राज मंडल ने डॉ भीम राव आंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर के योगदान को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का भी आभार व्यक्त किया.पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र नाथ पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि पार्टी के राजनैतिक मंथन शिविर में पार्टी की 14 सूत्री प्रमुख मांगों में एक जाति जनगणना भी थी, जिसको केंद्र की मोदी सरकार ने स्वीकार कर लिया है और यह उनकी पार्टी के लिए बहुत हर्ष का विषय है. क्योंकि 28 अप्रैल 2025 को पार्टी ने वाल्मीकि नगर से मांग की थी और 30 अप्रैल को केंद्र सरकार ने इसको लागू करने का फैसला भी ले लिया. जाति जनगणना से शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक समाज की तरक्की का नया अध्याय शुरू होगा. क्योंकि भारत की असली तरक्की तभी संभव है जब सरकार के पास पिछड़े, दलित और शोषित तबकों की सही आबादी का पता हो और यह जाति जनगणना से ही संभव है. उन्होंने बताया कि यह उनके नेता उपेन्द्र कुशवाहा के प्रयासों से ही संभव हुआ. उनके नेता हमेशा जाति जनगणना के लिए सरकार से मांग करते रहे है और आज यह मोदी जी और नीतीश जी द्वारा साकार हो पाया है. सभा को महेंद्र कुशवाहा, राजेश रंजन उर्फ गुरु मुखिया, दानी प्रसाद, प्रमोद यादव ने संबोधित किया. रैली में प्रमुख रूप से विनोद महतो, गोरेलाल कुशवाहा, प्रेम कुमार गुप्ता,अमीर राज मंडल, श्याम सुंदर कुशवाहा, सुनील रजक, गोरेलाल यादव, अफसर खां, राजीव पटेल, नीरज साव व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

