बिहारशरीफ. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित टीआरई- 3 के विद्यालय अध्यापक जिनकी कॉउन्सिलिंग दिनांक 19 मार्च 2025 एवं 20 मार्च 2025 को संपन्न हो गई है, इनमे से वैसे सभी अभ्यर्थी जिनका काउंसेलिंग के दौरान सभी प्रमाण पत्र सही पाया गया था. वैसे सभी शिक्षकों को जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा मंगलवार से शिविर आयोजित कर औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है. शिविर का आयोजन नालन्दा कॉलेजिएट प्लस टू उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ स्थित जिला शिक्षा कार्यालय में किया गया. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि टीआरई- 3 के ऐसे सभी शिक्षकों को औपबंधिक पत्र वितरण करने के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं. जिन पर अलग-अलग स्तर के शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. काउंटर संख्या एक पर पहली से पांचवी के तथा छठी से आठवीं तक के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इसी प्रकार काउंटर संख्या 2 पर 9वीं – 10वीं तथा 11वीं – 12वीं तक के शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. काउंटर संख्या एक पर 11:00 से 2:00 बजे तक जबकि काउंटर संख्या दो पर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. इसके लिए कार्यालय द्वारा दोनों काउंटरों पर कार्यालय लिपिकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया कि प्रथम दिन शांतिपूर्ण ढंग से शिक्षक अभ्यर्थियों को अपबंधित नियुक्ति पत्र वितरित किया गया इसी प्रकार या 11 अप्रैल तक शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य जारी रहेगा. शिक्षक अभ्यर्थी निर्धारित काउंटर पर निर्धारित समय के भीतर उपस्थित होकर अपना- अपना औपबंधिक पत्र प्राप्त कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है