9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत

चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक 19 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

बिहारशरीफ / चंडी. चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक 19 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के ससुरालवालों ने इसे छत से गिरने की दुर्घटना बताया है, जबकि मायके पक्ष ने दहेज हत्या और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार, मृतिका रेनु की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व धरमपुर निवासी सूरज कुमार से हुई थी. विवाह के बाद से ही उसे संतान न होने को लेकर ताना दिया जाता था और दहेज में तय की गई ₹1.5 लाख की रकम नहीं देने को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. परिवार ने आरोप लगाया कि रेनु के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. मृतका की मां वर्तमान में मद्रास में मजदूरी कर जीवन यापन कर रही हैं, जबकि पिता का छह वर्ष पूर्व निधन हो चुका है. रेनु की मौत की सूचना रात में उसके पति द्वारा फोन पर दी गई. पास में रहने वाले रिश्तेदारों ने तत्काल चंडी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. चंडी थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मृतका के मायके पक्ष की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति सूरज कुमार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel