40.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हिलसा के सूर्य मंदिर छठ घाट सजधकर तैयार

शुद्धता और पवित्रता का पर्व चैती छठ व्रत का उत्साह चरम पर है। छठ पूजा करने वाले व्रती बुधवार को पूरे दिन उपवास के बाद संध्या में दूध और अरवा चावल से बने खीर और अन्य पूजा सामग्री भगवान भास्कर को अर्पित कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया़ खरना के बाद व्रतियों का 36 घंटे का उपवास भी शुरू हो गया।

Audio Book

ऑडियो सुनें

हिलसा. शुद्धता और पवित्रता का पर्व चैती छठ व्रत का उत्साह चरम पर है। छठ पूजा करने वाले व्रती बुधवार को पूरे दिन उपवास के बाद संध्या में दूध और अरवा चावल से बने खीर और अन्य पूजा सामग्री भगवान भास्कर को अर्पित कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया़ खरना के बाद व्रतियों का 36 घंटे का उपवास भी शुरू हो गया। खरना का प्रसाद ग्रहण करने को लेकर लोग देर रात तक व्रतियों के घर पहुंचते रहे। गुरुवार को भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा़ वही शुक्रवार को उदीयमान स्वरूप को अर्घ्य अर्पण के साथ व्रत संपन्न हो जाएगा। पर्व को लेकर छठ घाटों व तालाबों की साफ-सफाई पूर्ण कर ली गई है।हिलसा शहर के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर छठ घाट का नगर प्रशासन के द्वारा भव्य तैयारी किया है. घाट पर है व्यवस्था: सूर्य मंदिर छठ घाट पर छठ व्रतियों के ठहरने के लिये टेंट सिटी, घाट की सुरक्षा के लिये पांच जगहों पर बाच टावर, 48 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. आठ जगहों पर चेंजिंग रूम, 2 अस्थाई चलंत शौचालय, शुद्ध पेयजल के लिये 2 पानी टैंकर, मेडिकल कैम्प, 35 घाट,खोया पाया केंद्र व कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है. घाट पर रंगबिरंगी लाइट से तालाब को सजाया गया हिलसा सूर्य मंदिर छठ घाट पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. घाट के चौतरफा लगे पेड़, बिजली खंभा व मंदिरों को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है शाम ढलते ही घाट का मनमोहक दृश्य देखने के लिये काफी संख्या में लोग आना अभी से ही शुरू कर दिए है. घाट पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था किया गया है. मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि लोक आस्था का चैती छठ महापर्व को लेकर सूर्य मंदिर घाट को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगर वासियों की अहम योगदान मिल रहा है. कपसियावा गांव के छठ घाट पर छठ पर्व की तैयारी को लेकर जूटे स्थानीय नेता एवं जनप्रतिनिधि हिलसा. लोग आस्था का चैती छठ महापर्व को लेकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सरोवर में भी तैयारी की जा रही है. हिलसा प्रखंड के कपसियावां गांव स्थित पंचायत सरकार भवन के सामने तालाब की साफ सफाई एवं जल भराई का कार्य बुधवार को किया गया. इस दौरान भाजपा के नेता अमित कुमार चंद्रवंशी, प्रखंड प्रमुख मनोज पासवान, जिला परिषद सदस्य संजय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार मौजूद थे. भाजपा नेता अमित कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि इस तालाब पर आसपास आधा दर्जन गांवों के लोग छठ पर्व करने आते हैं जिसकी तैयारी में जुटे हुए हैं बेहतर से बेहतर व्यवस्था हम लोग करने का प्रयास कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel