घाटकोसुम्भा. घाटकोसुम्भा में पीएम श्री के रूप में चयनित कुसुम्भा चौर स्थित ललित नारायण मिश्रा स्कूल में प्रखंड के मध्य विद्यालय घाटकोसुम्भा के छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों ने जाने से इनकार कर दिया है. विभागीय आदेश के खिलाफ छात्र –छात्रा सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज करते हुए घाटकुसुम्भा में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सरकार के द्वारा पीएम श्री यानि प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पठन-पाठन के आधारभूत संरचनाओं के विस्तार को लेकर छठी से आठवीं वर्ग के छात्र-छात्राओं का नामांकन हाईस्कूल में नियमों के तहत कराने का आदेश दिया है. इस सम्बन्ध में घाटकुसुम्भा मध्य विद्यालय के छात्र –छात्राओं का कहना है कि जिस विद्यालय में उन्हें पढने के लिये स्थानातरित किया जा रहा है. वहां बच्चों के बैठने के लिये कमरे भी उपलब्ध नहीं है. ललित नारायण मिश्र विद्यालय में नौवीं से 12 वीं तक की पढ़ाई होती है. इस विद्यालय में 900 बच्चे नामांकित हैं जबकि, कमरे की संख्यां मात्र छह है. जिससे इस विद्यालय में पूर्व से ही नामांकित बच्चे कमरे में नहीं बैठ सकते हैं. ऐसे में घाटकोसुम्भा मध्य विद्यालय के 350 बच्चे उस विद्यालय में पढ़ाई कैसे पढ़ सकेंगे. बच्चे संसाधनों की कमी के कारण वहां जाने से इनकार कर रहे हैं. इसके अलावा वहां जाने और आने की दूरी के संबंध में भी ज्ञापन के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराया गया है. बीडीओ एजाज आलम सहित शिक्षा विभाग के अन्य स्थानीय अधिकारियों के हस्तक्षेप से बड़ी मशक्कत के बाद छात्र-छात्राओं का सड़क जाम तुड़वाया गया. लेकिन, आक्रोशित छात्र-छात्राएं और उसके अभिभावक इस लड़ाई को आगे भी जारी रखने की चेतावनी दी है. छात्रों के साथ आंदोलन में वार्ड सदस्य संतोष कुमार, नीतीश कुमार, रघुनंदन कुमार, सुबोध महतो आदि शामिल रहे. आंदोलन कर रहे छात्रों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन वीडियो को दिया गया. वीडियो ने इस मामले में मामले को शिक्षा विभाग तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

