राजगीर.
मौलाना मजरूल हक आरबी-फारसी विश्वविद्यालय में आयोजित विकसित भारत युवा सांसद नोडल जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य स्तर के 10 सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं का चयन किया गया है, जिसमें राजकीय डिग्री महाविद्यालय, राजगीर के सुमंत कुमार भी शामिल हैं. इस बाबत महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मुसर्रत जहां ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र सुमंत कुमार का सर्वश्रेष्ठ वक्ता के पैनल में चयन होना महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है. उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कामना ने कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. इससे सामाजिक और राजनीतिक विकास होता है. विजय कुमार गुप्ता तथा सुमंत कुमार का चयन पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ था. उसमें सुमंत कुमार का सलेक्शन टॉप टेन में हुआ था. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ शारदा कुमारी ने कहा कि महाविद्यालय में एक से बढ़कर एक होनहार छात्र पढ़ते हैं उन्हें सही दिशा निर्देश दिया जाय तो हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. चयनित छात्र सुमंत कुमार को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि सुमंत एक व्यावहारिक और होनहार छात्र हैं. छात्रों को पढ़ाई के साथ कला – संस्कृति और खेल में भी रुचि लेनी चाहिए. इस महाविद्यालय के छात्र हाल ही में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन किया है. इस अवसर पर डॉ राहुल प्रसाद, डॉ कुमार सोनू शंकर, उमेश चौधरी, राजीव कुमार और आलोक कुमार, विक्की कुमार, विजय कुमार गुप्ता, विकास कुमार, आशिक कुमार, करनजीत कुमार, अनुपम कुमार, लवली कुमारी, उज्ज्वल कुमार एवं अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

