बिहारशरीफ. लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोहल्ले में शुक्रवार की रात गैस सिलेंडर में आग लगने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान राजगीर निवासी विनोद पंडित के 15 वर्षीय पुत्र भोला कुमार के रूप में हुई है. जख्मी भैंसासुर मोहल्ले में किराए पर रहकर पढ़ाई करता है. बताया जाता है कि भोला रात में खाना बनाने के लिए गैस जला रहा था, तभी सिलेंडर में अचानक आग लग गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाकर छात्र को बचाया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग सिलेंडर विस्फोट की आशंका से दहशत में आ गए. फिलहाल छात्र की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

