बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने अंतिम तैयारी शुरू कर दी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर सभी अनुमंडल एवं पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता पूरी तरह लागू है. इसके किसी भी उल्लंघन पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी. हाल के दिनों में कुछ प्रत्याशियों के बीच तनाव और झड़प की घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. जुलूसों में निर्धारित संख्या से अधिक वाहन या लोगों की भीड़ नहीं होगी. किसी भी रैली या जुलूस में बंदूकधारी व्यक्ति शामिल नहीं होंगे. गुंडा पंजी में दर्ज अपराधियों पर निरोधात्मक कार्रवाई तेज की जाएगी. सभी नाकों पर वाहनों और संदिग्ध लोगों की 24×7 सख्त जांच होगी. लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया जाएगा और उन्हें तुरंत जमा कराने का नियम लागू होगा. केन्द्रीय और राज्य पुलिस बल के साथ मिलकर लगातार एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जाएगा. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थिति पर काबू पाएंगे. लंबित गैर-जमानती वारंटों को शीघ्र पूरा किया जाएगा. जिलाधिकारी श्री कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि हर अधिकारी को अपने क्षेत्र में इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना होगा और व्यक्तिगत रूप से निगरानी रखनी होगी. इसका एकमात्र लक्ष्य है कि जिले में एक शांत, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना। यह सख्त रुख साफ संदेश दे रहा है कि इस बार चुनावी मैदान में कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

