10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं के लिए स्टार्टअप एक बेहतरीन अवसर : डॉ केसरी

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टार्टअप सेल द्वारा स्टार्टअप्स और उद्यमिता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर और मुख्य अतिथि का सम्मान करके की गयी.

शेखपुरा. गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टार्टअप सेल द्वारा स्टार्टअप्स और उद्यमिता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर और मुख्य अतिथि का सम्मान करके की गयी. इस कार्यक्रम के शानदार सर्विसेज के संस्थापक और सीईओ लालू कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जयशंकर प्रसाद केसरी, स्टार्टअप सेल के प्रभारी प्रो. बिनय कुमार, रजिस्ट्रार प्रो बी एन मिश्रा और डीन प्रो. अविनाश कुमार भी उपस्थित थे. मुख्य अतिथि लालू कुमार ने अपनी स्टार्टअप यात्रा साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपने सफर की शुरुआत की और किन संघर्षों का सामना किया. उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर आपके पास कोई नया आइडिया है, तो उसे सिर्फ सोचने तक सीमित मत रखें, बल्कि उस पर काम करें और उसे एक सफल बिजनेस में बदलें. स्टार्टअप सिर्फ एक नौकरी का विकल्प नहीं, बल्कि नौकरी देने का अवसर भी हैं. शानदार सर्विसेज- एक अनोखा स्टार्टअप : शानदार सर्विसेज एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो होम सर्विसेज जैसे क्लीनिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिशियन जैसी सेवाएं प्रदान करता है. यह न सिर्फ लोगों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराता है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा कर रहा है. बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार देने की दिशा में शानदार सर्विसेज एक सराहनीय पहल है. प्रोफेसर्स के प्रेरणादायक विचार : कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ जयशंकर प्रसाद केसरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में स्टार्टअप युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर हैं. हमें नई सोच को आगे बढ़ाना होगा और बिहार को स्टार्टअप हब बनाने में अपना योगदान देना होगा. स्टार्टअप सेल के प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि स्टार्टअप सेल हमेशा छात्रों को नए इनोवेशन और स्टार्टअप की दिशा में प्रेरित करता रहेगा. हमारा उद्देश्य है कि छात्र सिर्फ पढ़ाई तक सीमित न रहें, बल्कि अपने आइडियाज को एक नए मुकाम तक लेकर जाएं. कार्यक्रम का सफल संचालन स्टार्टअप सेल के छात्र प्रतिनिधि ओम राज, दिव्या कुमारी और आशीष कुमार ने किया. इस आयोजन को सफल बनाने में कॉलेज के शिक्षकों, नॉन-टीचिंग स्टाफ और छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. यह कार्यक्रम गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel