15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुड फ्राइडे पर गिरजाघर में हुई विशेष प्रार्थना सभा

जिले में गुड फ्राइडे के अवसर पर गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिले के शेखपुरा और बरबीघा स्थित कैथोलिक चर्च में यीशु मसीह के सूली पर चढ़ाए जा

शेखपुरा. जिले में गुड फ्राइडे के अवसर पर गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिले के शेखपुरा और बरबीघा स्थित कैथोलिक चर्च में यीशु मसीह के सूली पर चढ़ाए जाने के याद में कैथोलिक ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया. इस संबंध में प्रार्थना में शामिल लोगों ने प्रभु यीशु मसीह को मानवता के संकटों से दूर करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की. गौरतलब है कि गुड फ्राइडे के दिन यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. लेकिन, दो दिन बाद रविवार के दिन पुनः जीवित पाए गए. जिसे लेकर ईसाई धर्मावलंबी ईस्टर का त्यौहार मनाते हैं. ईस्टर का आयोजन लंबे समय तक चलता है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि गुड फ्राइडे को लेकर जिले के गिरजाघर को विशेष रूप से सजाया गया. आधी रात के बाद से ही गिरजाघरो की घंटिया बजा यीशु मसीह के याद में प्रार्थना सभा का आयोजन शुरू कर दिया गया. प्रार्थना सभा में गिरजाघर के फादर, सिस्टर के साथ-साथ ईसाई धर्मावलंबी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. इसके अलावा दिन भर बड़ी संख्या में लोग गिरजाघर का भ्रमण कर गुड फ्राइडे के अवसर पर अपनी सहभागिता प्रदर्शित करते हुए यीशु मसीह के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने में जुटे रहे. यीशु मसीह ने लोगों को मानवता के प्रति प्रेम और करुणा के अमर संदेश देने का काम किया है. यीशु मसीह का पूरा जीवन मानवता के बीच प्रेम और करुणा फैलाने में बीत गया॰ जबकि उनका खुद का जीवन कष्टों से भरा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel