बिहारशरीफ
. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की रिजल्ट जारी करते ही जिले के छात्र अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. बच्चों के अभिभावक जहां मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से रिजल्ट देख रहे थे़ वहीं छात्र- छात्राओं की धड़कनें बढ़ी हुई थीं. परीक्षार्थी एक दूसरे की रिजल्ट के बारे में जानकारी भी लेते देखे गये. छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को बेहतर रिजल्ट आने पर बधाई दी. छात्रों के परिवार के सदस्यों के द्वारा भी उनके रिजल्ट के बारे में पूछताछ जारी रही. कई घरों में बच्चों के अच्छे रिजल्ट आने पर मिठाइयां बांटकर खुशी भी जतायी गयी. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जिले के 42357 छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे इनमें 22541 छात्र तथा 19816 छात्राएं शामिल हुई थीं. परीक्षा समिति के द्वारा जिले में 41 परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षा का आयोजन दो पालियों में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में किया गया था. परीक्षा के बाद से ही छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट को लेकर धड़कनें बढ़ी हुई थी. रिजल्ट आने के साथ ही अधिकांश छात्रों के हौसलों में पंख लग गये हैं. इन परीक्षार्थियों में कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर और कोई चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की तमन्ना लिए तैयारी में जुटे हुए थे. हालांकि कुछ कारणों से असफल होने वाले छात्र-छात्राओं में मायूसी भी देखी जा रही है. हालांकि रिजल्ट के तुरंत बाद ही परीक्षा समिति के द्वारा असफल विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने का दूसरा अवसर भी दिया जाएगा रिजल्ट के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि जिले का इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट इस वर्ष भी बेहतर रहा है. जिले के छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत से परीक्षा पास करने में सफलता पाई है. इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में लगभग 80 फीसदी से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे हैं. उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं को सफलता की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. जिले के टॉप तीन में आठ छात्राएं : इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में इस वर्ष जिले के किसी भी संकाय के छात्र-छात्राओं को स्टेट टॉपर बनने का भले ही मौका नहीं मिला हो लेकिन जिले के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा है. जिले के टॉपर अधिकांश संकायों में स्टेट टॉपर से कुछ ही अंक पीछे रहे हैं. सबसे बड़ी बात तो यह रहे कि जिले के टॉप तीन विद्यार्थियों में आठ छात्राओं ने जगह बनायी है, जबकि छात्रों की संख्या मात्र चार है. साइंस में महाबोधि महाविद्यालय नालंदा की छात्रा अंजली सिंह ने 472 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त की है. इसी प्रकार साइंस में ही नालंदा महिला कॉलेज की छात्रा सोनाली कुमारी 470 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. कॉमर्स में तो छात्राओं का ही दबदबा रहा. नालंदा कॉलेजिएट स्कूल बिहारशरीफ की छात्रा स्नेहा कुमारी ने 462 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तो किसान कॉलेज की शालिनी कुमारी 460 अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त की है. इसी प्रकार किसान कॉलेज की ही छात्रा उजाला ज्योति तथा आरुषी कुमारी ने 458 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है. तृतीय स्थान पर आरडीएच हाइस्कूल राजगीर की छात्रा रानी कुमारी भी 458 अंक के साथ प्राप्त है. इसी प्रकार आर्ट्स संकाय में प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू हाइस्कूल गिरियक की छात्रा ब्यूटी कुमारी ने 448 अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त की है. हालांकि जिले के छात्रों में आरपीएस कॉलेज हरनौत का छात्र रोहित वर्मा विज्ञान संकाय में 471 अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. इसी प्रकार हाइस्कूल बेलदार विगहा के छात्र अमित कुमार को भी 470 अंक प्राप्त हुए हैं. वह तृतीय स्थान पर हैं. आर्ट्स संकाय में नालंदा कॉलेज के छात्र प्रियांशु राज 455 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान पर तथा इसी कॉलेज के छात्र रंजन कुमार ने 449 अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.जिले की साइंस टॉपर अंजलि बनना चाहती है डॉक्टरफोटो:- अंजलि सिंह को मिठाई खिलाती मां.
महाबोधि महाविद्यालय नालंदा की साइंस की छात्रा अंजली सिंह 472 अंक प्राप्त कर जिले की साइंस टॉपर बनी है. अंजलि के पिता चंद्रमौली कुमार सीआइएसफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हैं, जबकि माता संगीता कुमारी गृहिणी हैं. सिलाव प्रखंड के शोभा विगहा गांव निवासी चंद्रमौली कुमार अपनी पुत्री को एक डॉक्टर के रूप में देखना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अंजलि को नीट की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया. आज अंजलि पटना के कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी में जी जान से जुटी हुई है. उसने बताया कि परिवार में सभी लोग पढ़े-लिखे और उच्च शिक्षा प्राप्त हैं. इससे उसे डॉक्टर बनने की लगन पैदा हुई. अपने काॅलेज की छात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए काॅलेज के प्राचार्य डाॅ अरविंद कुमार ने कहा की काॅलेज के द्वारा बच्चों को सभी सुविधाएं उपल्बध करायी जाती है. उन्होंने छात्रा को बधाई दी.किसान की पुत्री स्नेहा बनी कॉमर्स की जिला टॉपरफोटो:- स्नेहा को मिठाई खिलाते पिता.
स्थानीय नबीनगर, दीपनगर गांव के किसान वीरेंद्र कुमार की पुत्री स्नेहा कुमारी ने कॉमर्स संकाय में 462 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है. वह शहर के नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू विद्यालय की छात्रा है. पिता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री को पढ़ने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है. पुत्री की इच्छा के अनुसार उन्होंने उसे कॉमर्स की पढ़ाई करायी. इस संबंध में स्नेहा कुमारी ने बताया कि वह आगे पढ़ाई कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है. अभी शहर के एक कोचिंग संस्थान में इसके लिए वह तैयारी भी कर रही है. किसी अच्छे संस्थान में एडमिशन लेकर वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनेगी.प्रियांशु राज ने स्वाध्याय से आर्ट्स संकाय में पायी सफलताफोटो:- प्रियांशु राज का फाइल का फोटो.
स्थानीय रामचंद्रपुर, पटेल नगर निवासी अर्जुन कुमार पटेल तथा माता संजू कुमारी के पुत्र प्रियांशु राज ने अपने कठिन मेहनत से आर्ट्स संकाय में जिला टॉपर बनने में सफलता पायी है. छात्र प्रियांशु राज आगे पढ़ाई कर सिविल सर्विस की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वाध्याय से यह सफलता हासिल की है. उन्होंने कभी किसी ट्यूशन अथवा कोचिंग संस्थान की सहायता इसके लिए नहीं ली है. आगे अपने लक्ष्य को पाने के लिए वह कठिन परिश्रम करने के लिए तत्पर है.जिले के टॉप तीन में शामिल विभिन्न संकाय के इंटरमीडिएट परीक्षार्थीशिक्षण संस्थान छात्र- छात्राएं प्राप्तांकमहाबोधि महाविद्यालय नालंदा अंजली सिंह (साइंस) 472आरपीएस कॉलेज हरनौत रोहित वर्मा (साइंस) 471नालंदा महिला कॉलेज बिहार शरीफ सोनाली (साइंस) 470हाइस्कूल बेलदार विगहा अमित कुमार (साइंस) 470नालंदा कॉलेजिएट स्कूल बिहार शरीफ स्नेहा कुमारी (कॉमर्स) 462किसान कॉलेज सोहसराय शालिनी कुमारी (कॉमर्स) 407आरडीएच हाई स्कूल राजगीर रानी कुमारी (कॉमर्स) 458किसान कॉलेज सोहसराय उजाला ज्योति (कॉमर्स) 458किसान कॉलेज सोहसराय आरुषी कुमारी (कॉमर्स) 458नालंदा कॉलेज बिहार शरीफ प्रियांशु राज (आर्ट्स) 455नालंदा कॉलेज बिहार शरीफ रंजन कुमार (आर्ट्स ) 449प्रोजेक्ट बालिका हाईस्कूल गिरियक ब्यूटी कुमारी (आर्ट्स ) 448
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है