14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिलसा में संदिग्ध अवस्था में सपेरा की मौत,

हिलसा थाना क्षेत्र के कावा पंचायत के वलभद्रसरैया गांव के खन्धा में एक व्यक्ति का सब मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गया.

हिलसा. हिलसा थाना क्षेत्र के कावा पंचायत के वलभद्रसरैया गांव के खन्धा में एक व्यक्ति का सब मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गया. घटना की सूचना पाकर हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल करना शुरू कर दिए. मृतक व्यक्ति की पहचान वलभद्रसरैया गांव निवासी फकीरा सपेरा के लगभग 35 वर्षीय पुत्र कुणाल सपेरा के रूप में किया गया. परिजनों ने बताया कि कुणाल सपेरा मंगलवार की देर संध्या गांव के ही राजू रविदास के यहां सांप निकालने के लिए गया था. लेकिन घर वापस नहीं लौटा काफी खोजबीन किया. लेकिन कोई भी अता-पता नहीं चल पाया. बुधवार की सुबह सूचना मिला कि गांव के पश्चिम खन्धा में शव पड़ा है. परिजनों ने मजदूरी न मिलने पर पीट पीट का हत्या कर देने का आरोप लगा रहे हैं. वह अपने पीछे दो बच्चों को छोड़कर चला गया. हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया. मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. प्रभारी डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मृतक कुणाल सपेरा का मानसिक स्थिति ठीक नहीं था. इस्लामपुर से इलाज चल रहा था एक सप्ताह से दवा नहीं खाने के कारण मानसिक रूप विक्षिप्त अधिक हो गया था. इसके कारण कुणाल किसी के भी घर में प्रवेश कर जाता और महिला को देखने पर वह काफी आक्रोशित हो जाता था. फिलहाल पुलिस प्रत्येक बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में एसएल टीम भी बुलाई गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel