14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरनौत में पीएम ग्रामीण आवास योजना के सत्यापन में सुस्ती

हरनौत प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवेदनों के सत्यापन का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है.

बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवेदनों के सत्यापन का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है. विभाग द्वारा निर्धारित समयसीमा के अनुसार यह सत्यापन कार्य 15 जनवरी तक पूरा किया जाना है, लेकिन वर्तमान स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. प्रखंड में कुल 18,826 आवेदनों में से अब तक मात्र 8,059 आवेदनों का ही सत्यापन पूरा हो सका है. आवेदन सत्यापन में हो रही देरी को लेकर बीडीओ डॉ पंकज कुमार लगातार संबंधित कर्मियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश जारी कर रहे हैं. इसके बावजूद भी जमीनी स्तर पर कार्य की रफ्तार में अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा है. सत्यापन कार्य को तेज करने के उद्देश्य से पंचायत सचिव, आवास सहायक एवं रोजगार सेवक की ड्यूटी लगाई गई है. बीडीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पंचायत स्तर पर निर्धारित लक्ष्य से कम कार्य करने वाले कर्मियों को समय पर कार्य पूर्ण करने की कड़ी चेतावनी दी गई है. उन्होंने यह भी दोहराया कि किसी भी सरकारी योजना में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं प्रखंड आवास पर्यवेक्षक रविकर कुमार रवि ने बताया कि कोलावां में 1365 में 890 लाभूकों का सत्यापन कार्य हो गया. जो प्रखंड में बेहतर प्रदर्शन है. जबकि सबसे कम सरथा पंचायत में है।जहां 1459 में से 233 लोगों का ही सत्यापन कार्य पूर्ण हुआ है. उन्होंने बताया कि बराह और सोराडीह पंचायत की भी स्थिति प्रखंड में खराब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel