बिहारशरीफ. नालंदा पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण एवं अवैध हथियार कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को दो अलग-अलग थानों में बड़ी सफलता मिली है. तेलमर थाना और कल्याणबिगहा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से देशी कट्टा, रायफल, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पहली कार्रवाई तेलमर थाना क्षेत्र में हुई, जहां थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक काले रंग की हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल पर सवार पाँच युवक अवैध हथियार के साथ सोराडीह की ओर जा रहे हैं. पुलिस ने बैरीगंज के पास घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान हनी कुमार के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में हनी कुमार, प्रकाश कुमार, सचिन कुमार, धनराज कुमार और अमित कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, एक मोटरसाइकिल और तीन एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किए हैं. इस संबंध में तेलमर थाना कांड संख्या 80/25 दर्ज कर सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. दूसरी कार्रवाई कल्याणबिगहा थाना क्षेत्र के कोलावा गांव में हुई. थानाध्यक्ष राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर आशीष कुमार उर्फ अवरेस कुमार को गिरफ्तार किया. उसके घर की तलाशी में बांस के छज्जे पर छिपाई गई एक देशी रायफल बरामद की गई. अभियुक्त कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका. इस संबंध में कल्याणबिगहा थाना कांड संख्या 93/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में सक्रिय अवैध हथियार गिरोहों के खिलाफ बड़ी सफलता है. ऐसे तत्वों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

