22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हिलसा रेलवे स्टेशन पर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

सोमवार की सुबह हिलसा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्मों को ऊँचा करने तथा ओवर ब्रिज निर्माण करने के लिए दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष टुनटुन सिंह यादव के नेतृत्व में स्टेशन पर, ट्रेन पर सवार यात्रियों एवं आम लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

हिलसा़ सोमवार की सुबह हिलसा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्मों को ऊँचा करने तथा ओवर ब्रिज निर्माण करने के लिए दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष टुनटुन सिंह यादव के नेतृत्व में स्टेशन पर, ट्रेन पर सवार यात्रियों एवं आम लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिसमें सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर कर अपनी उक्त मांगों को सराकर के सामने पूरी मजबूती के साथ रखने के लिए समर्थन दिया. फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड का निर्माण हुए लगभग दो दशक से अधिक हो गए हैं. लेकिन यात्री सुविधाएं नदारत है. फतुहा- इस्लामपुर रेलखंड में सुबह 7 बजे के बाद हिलसा से पटना जाने के लिए शाम में 4 बजे मगध एक्सप्रेस ट्रेन है. वही पटना से इस्लामपुर जाने के लिए दोपहर 12:45 बजे के बाद रात्रि में 8:30 बजे पैसेंजर ट्रेन है. जिसको लेकर इस क्षेत्र के निवासी को सफर करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. पटना से इस्लामपुर के लिए शाम 6:00 से लेकर 7:00 के बीच एक पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग है. वही पटना से इस्लामपुर के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने की मांग है. वही हिलसा स्टेशन पर प्लेटफार्मों का काफी नीचे रहने के कारण महिलाओं, बुजुर्गों, बीमारों, बच्चों, दिव्यांगों एवं गर्भवती महिलाओं को ट्रेन पर चढ़ने- उतरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस स्टेशन पर प्लेटफार्मों के काफी नीचे रहने के कारण लगभग प्रतिदिन उतरने- चढ़ने के दौरान पैर फिसलकर यात्रियों गिरकर चोटिल हो जाते है. इस स्टेशन पर ओवर ब्रिज नहीं रहने के कारण ट्रेन ट्रैक पर कभी घंटो तक खड़ी रहती है. उस स्थिति में लोग ट्रेन के नीचे से अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रैक को आर- पार करते हैं. हिलसा स्टेशन पर शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानियों की सामना करना पड़ता है. जो शौचालय बना हुआ है. रेलवे विभाग के कर्मी की लापरवाही की वजह से उसमें में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. हस्ताक्षर अभियान में आम जनों के अलाव यात्रियों का सहयोग मिल रहा है. ट्रेन के यात्रियों सहित आम लोगों ने पहिले दिन लगभग 500 से ज्यादा लोगों ने अपना हस्ताक्षर बनाकर अपना समर्थन दिया है. यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा. जिसके बाद जनप्रतिनिधियों एवं रेलवे विभाग के अधिकारियों को सौंपा जाएगा. इस मौके पर राज चन्दन , सौरव कुमार, गोलू कुमार, विशाल कुमार, समेत दैनिक यात्री संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

फोटो हिलसा रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel