इसलामपुर. खोदागंज थाना क्षेत्र के पचमहला गांव में प्राचीन देवी मंदिर का गेट लगाने के दौरान गोलीबारी की घटना घटी. ग्रामीण उपेंद्र कुमार ने वताया कि मंदिर मे वर्षो पूर्व गेट लगबाया गया था, गेट की हालत जर्जर हो गई थी. जिसे हटाकर नया गेट पला समेत लगा रहे थे, कि इसी वीच कुछ लोगो ने विवाद उत्पन्न कर दो चक्र गोलीबारी कर दिया, जिससे दहशत का माहौल व्याप्त है. जवकि लोगों का कहना है कि सार्वजनिक देवस्थल मे गेट लगाने पर रोक नही है. परंतु गेट मे नाम लिखवाकर लगवाना उचित नही है. बगैर नाम लिखा हुआ पला समेत गेट लगा सकते है इससे किसी को एतराज नही है. थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने वताया कि गेट मे लिखा नाम को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था, लेकिन मामला शांत हो गया है. गोलीबारी की घटना की पुष्टि नही हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

