शेखपुरा. अरियरी प्रखंड अंतर्गत तोड़लबीघा गांव जाने वाले रास्ते में अवस्थित रौंदी खंधा के खेत में गुरुवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों के अनुसार, गरुवार सुबह करीब 5 बजे जब किसान धान की रोपनी के लिए खेत में पहुंचे तो पानी में एक महिला की लाश तैरती मिली. यह दृश्य देखकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी और तुरंत अरियरी थाना को सूचना दी गई. थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है. शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, जिसे 72 घंटे तक सदर अस्पताल शेखपुरा में पहचान के लिए रखा जायेगा. महिला के शरीर पर किसी प्रकार के चोट या गला दबाने के निशान नहीं मिले हैं. एक छात्रा ने महिला को दो दिन पहले रोड किनारे बैठे देखा था. महिला ने काले रंग की साड़ी, लाल छिट वाला ब्लाउज और हरे रंग की चूड़ियां पहनी हुई थीं. पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान का प्रयास कर रही है. मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा.
08.छत से गिरने से अधेड़ की मौत
08.अरियरी. प्रखंड के कसार गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय सिकंदर चौधरी की मौत हो गयी. इस संबंध में बताया गया कि सुबह 9 बजे वह किसी कार्य से घर की छत पर चढ़े थे, इसी दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिर गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मौत होने से परिवार वालों का रो -रोकर बुरा हाल है. मृतक सिकंदर चौधरी मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. उनके परिवार में पत्नी सविता देवी और तीन पुत्रियां हैं. ग्रामीणों ने बताया कि एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दो की शादी बाकी है. अब उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कसार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रोहित राज ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मृतक के पास न खेत है और न ही आय का कोई अन्य साधन है. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया. घटना से पूरे गांव में शोक व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी