हिलसा. प्रयागराज महाकुंभ स्नान के करने के लिए भीड़ बढ़ रही है. यात्रा करने वालों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. शनिवार को हिलसा रेलवे स्टेशन पर जैसे ही मगध ट्रेन पहुंची की यात्रियों में आपाधापी शुरू हो गयी. ट्रेन की अधिकांश बोगी पहले से ही खचाखच भरा हुआ था और बोगी का गेट भी लगा हुआ था. ट्रेन में चढ़ने के यात्री दरवाजा खुलवाने लगे. लेकिन गेट नहीं खुला. इस पर कुछ यात्रियों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया और कोच के शीशे तोड़ डाले, जिसमें दनियावां के रहने वाले उपेन्द्र प्रसाद जख्मी हो गए. जख्मी ने कहा कि इस्लामपुर से दनियावां जा रहे थे. हिलसा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी रुकी तब ट्रेन का गेट बंद था. बाथरूम में पास खड़ा थे. तभी बाहर से युवक ने पत्थर चला दिया, जिसमें जख्मी हो गये. रिजर्वेशन होने के बावजूद कई यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पाये. यात्रियों की भीड़ के कारण मगध एक्स ट्रेन को दो मिनट की जगह 15 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रहना पड़ा. सैंकड़ो यात्रियों की ट्रेन छूट गई जिसके बाद सभी यात्रियों ने टिकट वापस किया. स्टेशन मास्टर शंकर प्रसाद ने बताया कि महाकुंभ को लेकर स्टेशन पर शनिवार को बहुत ज्यादा भीड़ था. हर बोगी के गेट बंद रहने के बजह से हिलसा में ट्रेन के 24 बोगी में 10 यात्री ही चढ़ पाए लेकिन अन्य यात्रियों को परेशानी हुए. करीब 15 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. ट्रेन के एस 5 बोगी के खिड़की एवं दरवाजा का यात्री ने शीशा तोड़ दिया. एक व्यक्ति का सर फूटने की सूचना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

