जिला स्तरीय विज्ञान दिवस प्रतियोगिता 11 फरवरी को

इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने दी.
बिहारशरीफ. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिले में विज्ञान के प्रति छात्रों की रुचि और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय विज्ञान दिवस प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 11 फरवरी को किया जायेगा. इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 9वीं एवं 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता कुल तीन वर्गों में आयोजित की जाएगी, जिसमें अलग-अलग विषयों पर विद्यार्थियों की प्रतिभा का मूल्यांकन किया जायेगा. सभी जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 11 फरवरी को ही संपन्न करायी जायेंगी. प्रतियोगिता के तहत निबंध लेखन का आयोजन केवल 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए किया जायेगा. निबंध का विषय निर्धारित किया गया है -हरित ऊर्जा धरती की सांस है. इस विषय के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा. वहीं लिखित क्विज प्रतियोगिता केवल 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होगी. इसका विषय रखा गया है- प्लास्टिक के प्राकृतिक एवं जैव विकल्प. इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों की वैज्ञानिक समझ, समसामयिक ज्ञान और पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों के प्रति जागरूकता को परखा जायेगा. इसके अतिरिक्त वक्तृत्व प्रतियोगिता का विषय होगा- मानव जीवन शैली पर उभरती प्रौद्योगिकी. यह प्रतियोगिता सीधे प्रमंडल स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें भी केवल 11वीं कक्षा के विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे. वक्तृत्व प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति क्षमता, तार्किक सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को मंच प्रदान किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ग में जिला स्तर पर केवल एक-एक छात्र अथवा छात्रा का चयन किया जायेगा. चयनित विद्यार्थी आगामी 28 फरवरी को आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान दिवस प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने बताया कि यह आयोजन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना, श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र, पटना तथा सायंस फॉर सोसायटी, बिहार के सहयोग से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर किया जा रहा है. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत के महान वैज्ञानिक डॉ. सीवी रमन एवं उनकी ऐतिहासिक खोज रमन प्रभाव के सम्मान में मनाया जाता है. यह दिवस हर वर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है. इसी दिन उन्होंने रमन प्रभाव की घोषणा की थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित तिथि पर जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न कराएं तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची समय पर जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




