15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शेड्यूल जारी

खेल मंत्रालय द्वारा पर्यटक शहर राजगीर के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शेड्यूल जारी होते ही खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ गया है. उनके द्वारा लगातार पूर्वाभ्यास किया जा रहा है.

राजगीर. खेल मंत्रालय द्वारा पर्यटक शहर राजगीर के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शेड्यूल जारी होते ही खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ गया है. उनके द्वारा लगातार पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. राजगीर में कुल पांच खेलों का आयोजन होना है. उनमें चार इंडोर और एक आउटडोर खेल आयोजित किया जायेगा. अधिकृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजगीर में तलवारबाजी, भरोत्तोलन, कबड्डी, टेबल टेनिस और हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन होना सुनिश्चित है। इस प्रतियोगिता में देशभर से चुने गये युवा खिलाड़ियों द्वारा इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे. उनकी तैयारियाँ खेल अकादमियों और प्रशिक्षण केंद्रों में विशेष अभ्यास सत्र आयोजित कर किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हो सकें. कई खिलाड़ी पहली बार इतने बड़े मंच पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं, उनमें उत्साह और आत्मविश्वास दोनों देखने को मिल रहा है. सूत्रों के अनुसार तलवारबाजी का आयोजन इनडोर हाॅल में 11 से 15 मई तक होनी है. इसी तरह कबड्डी का आयोजन भी इनडोर हाॅल में किया जाएगा. यह खेल चार से आठ मई तक खेला जाएगा. भारोत्तोलन का आयोजन भी इनडोर हाॅल में ही होना है. इसका आयोजन 10 से 14 मई तक होना तय किया गया है. टेबल टेनिस का आयोजन भी इनडोर हाॅल में ही होना है. इसका शेड्यूल छह से 10 मई तक निर्धारित किया गया है. हॉकी का आयोजन राजगीर के हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा. हॉकी के लिए सात से से 13 मई निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel