11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूल को रोटरी तथागत ने दिया लाइब्रेरी का तोहफा

स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय राणाविघा में बुधवार को रोटरी ऑफ तथागत द्बारा स्थापित लाइब्रेरी का उद्घाटन फिजिशियन डॉक्टर दीनानाथ वर्मा , डॉ नीरज कुमार, डॉ रणवीर कुमार सिन्हा, विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका नूतन कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

बिहारशरीफ. स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय राणाविघा में बुधवार को रोटरी ऑफ तथागत द्बारा स्थापित लाइब्रेरी का उद्घाटन फिजिशियन डॉक्टर दीनानाथ वर्मा , डॉ नीरज कुमार, डॉ रणवीर कुमार सिन्हा, विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका नूतन कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर डॉ. वर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम रोटरी क्लब तथागत के मेगा प्रोजेक्ट “चलो गांव चले ” के तहत आयोजित की गई है. उन्होने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की विद्यार्थियों के लिए अच्छी पुस्तक की सबसे बड़ा मित्र होता है. इस सोच को आगे बढ़ते हुए रोटरी क्लब ऑफ तथागत ने प्लस टू उच्च विद्यालय राणाबीघा में लाइब्रेरी की स्थापना की है. इस मौके पर डॉ. वर्मा ने कहा कि बच्चे मोबाइल के बजाय अपने पुस्तक पर ज्यादा ध्यान दें ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके.इस मौके पर डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि रोटरी क्लब तथागत हमेशा जन कल्याणकारी कार्यों से जुड़ा रहा है उन्होंने बच्चों को शिक्षकों के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण करने की बात कही. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद डॉक्टर रणवीर कुमार सिन्हा ने कहा कि राणाविघा प्लस टू स्कूल अपने आप में एक स्थान रखता है. यहां रोटरी क्लब तथागत द्वारा लाइब्रेरी देकर छात्रों के लिए वरदान देने का काम किया है. इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका नूतन कुमारी ने सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए क यह विद्यालय पूर्ण रूपेण ग्रामीण परिवेश में आता है यहां के बच्चे सामान्य परिवार से आते हैं. यह लाइब्रेरी स्थापित बच्चों के शिक्षा में मिल का पत्थर साबित होगा. जिसके लिए रोटरी क्लब तथागत को विधालय परिवार की ओर से अभार प्रकट करती हूं. कार्यक्रम में परमेश्वर महतो , अनिल कुमार, अमित भारती , महेश लोहानी , डॉक्टर विभाष प्रियदर्शी ,विश्व प्रकाश, अमित कुमार , राजन अग्रवाल, रामाकांत कुमार , एवं बङी संख्या में विधालय के शिक्षक प्रशिक्षु एवं छात्र छात्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel