शेखपुरा. कृषि विभाग के सहायक निदेशक अमरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में राजस्व महाअभियान को लेकर अपर समाहर्ता के वेश्म में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. सबसे पहले अपर समाहर्ता द्वारा राजस्व महाअभियान को लेकर जिलांतर्गत सभी अंचलाधिकारी की उपस्थिति में राजस्व अभियान को लेकर शिविरों के माध्यम से प्रत्येक अंचल के हल्का में आयोजित किये जाने वाले अभियान की पूरी जानकारी दी गयी. जिसमें ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन कराना, ऑफलाइन जमाबंदी में नाम, खाता, खेसरा, रक्वा, लगान में सुधार उत्तराधिकार बंटवारा नामांतरण आदि के लिए वंशावली सरपंच से बनाकर एवं साक्ष्य से संबंधित कागजात हल्का शिविर में जमा कर सकते हैं. इस बैठक में बताया गया कि जमाबंदी पंजी प्रिंट कर घर-घर कर्मी जायेंगे एवं उपलब्ध कराएंगे दिनांक 16 अगस्त से 20 सितंबर तक हल्का शिविर में आवेदन प्राप्त कर अपलोड करेंगे. जिसे कार्यालय में 21 सितंबर से निष्पादन किया जायेगा. राजस्व महाअभियान को लेकर सभी पंचायतों में वाहनों, फलैक्स के माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया. जिससे लोगों को जानकारी उपलब्ध उपलब्ध कराया जाये. इस क्रम में नगर परिषद, नगर पंचायत एवं पंचायत में स्वच्छता गाड़ी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाना है. इस महाअभियान अंतर्गत की जाने वाले सभी कार्यों का प्रशिक्षण सभी अंचल अधिकारी को अपर समाहर्ता के द्वारा प्रदान किया जा चुका है. इसके साथ ही जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं बंदोबस्त कार्यालय के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सहायक सर्वेक्षण पदाधिकारी, सभी कानूनगो को प्रशिक्षण दिया दिया जा चुका है. सभी जन मानस से अपील की गयी है जाती है कि इस महाअभियान में सक्रिय भागीदारी कर अपनी भूमि संबंधी विवरणियों को अद्यतन कराएं और भूमि विवाद से बचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

