बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग को गोली मारने की घटना का पुलिस ने महज पांच घंटे में खुलासा कर दिया है. इस वारदात के पीछे घायल बुजुर्ग का ही सगा भाई निकला, जिसने संपत्ति हड़पने के लिए हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को नूरसराय बाजार के हिलसा रोड पर अपराधियों ने बुजुर्ग सुरेंद्र प्रसाद को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस ने महज पांच घंटे में ही आरोपियों को पकड़ लिया. एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि यह हमला संपत्ति विवाद के कारण हुआ था. घायल बुजुर्ग सुरेंद्र प्रसाद की कोई संतान नहीं है, और उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से उनके छोटे भाई राजमणि राजेश उर्फ राजा बाबू ने उनकी हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें अतवलचक निवासी राजेश गोप, जिसने बुजुर्ग को गोली मारी थी, सैदी गांव निवासी किशोर पासवान उर्फ घुटन पासवान, जो हमले में सहयोगी था, और मृतक का भाई राजमणि राजेश उर्फ राजा बाबू शामिल हैं, जिसने हत्या की पूरी योजना बनाई थी. पुलिस ने राजेश गोप को बृजपुर गांव से, जबकि किशोर पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो देसी पिस्तौल, तीन खोखा (फायर हुए कारतूस), चार जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किया. इनमें से एक पिस्तौल दुकानदार ने हमलावर से छीनकर पुलिस को सौंप दी थी, जबकि दूसरा देसी कट्टा और चार कारतूस पुलिस ने बृजपुर खंधा के गेहूं के खेत से बरामद किया. इसके अलावा, पुलिस ने राजमणि राजेश द्वारा राजेश गोप की पत्नी के नाम से जमीन निबंधन से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए हैं. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर रामाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, दारोगा संजीव कुमार, रमेश पासवान, नेहा कुमारी, सभ्या कुमारी, मनोज कुमार पंडित, राजू कुमार, रंजीता कुमारी, इंद्रजीत पासवान, सरोज खरवार, पीटीसी प्रभाकर कुमार, सिपाही संतोष कुमार, राकेश कुमार, शिवशंकर कुमार, सुंदर कुमार, चौकीदार अनिल कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है