बिहारशरीफ. स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एसटीईटी) 2024 का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद जिले में गुरूवार से अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड का वितरण जिला स्तर पर शुरू कर दिया गया है. रिजल्ट कार्ड वितरण के प्रथम दिन सभी काउंटरों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रही. कर्मियों के द्वारा एक-एक कर संबंधित अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड दिया गया. अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड का वितरण 3 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच किया जाएगा. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि रिजल्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को स्वयं ही उपस्थित होना होगा. किसी भी परिस्थिति में किसी अन्य व्यक्ति को रिजल्ट कार्ड नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी रिजल्ट कार्ड वितरण की तिथि कार्यालय के बाहर चिपकाए गए सूची में अपने रौल नंबर के अनुसार देख सकते हैं. अभ्यर्थियों को अपने निर्धारित तिथि को ही रिजल्ट कार्ड लेने के लिए उपस्थित होना है. पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक रिजल्ट कार्ड वितरित किया जाएगा. अवकाश तिथि के दिन रिजल्ट कार्ड का वितरण नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रिजल्ट कार्ड वितरण के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. जहां शिक्षा कार्यालय के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. इन काउंटरों पर तकनीकी सहायक गुड्डू कुमार, लिपिक पप्पू कुमार, मुकेश मोहन तथा मनोज कुमार भूषण तैनात रहेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम पेपर की परीक्षा का आयोजन 18 मई से 29 मई के बीच आयोजित की गई थी .यह परीक्षा नौवीं तथा दसवीं कक्षा के विद्यालयों में शिक्षक पात्रता के लिए आयोजित की गई थी. इनके रिजल्ट कार्ड का वितरण तीन से चार अप्रैल को काउंटर संख्या एक पर रौल नंबर- 39134 से 41433 तक किया जाएगा. इसी प्रकार इसी पेपर के रौल नं 36630 से 41437 तक के अभ्यार्थियों का रिजल्ट कार्ड का वितरण 7 से 8 अप्रैल को काउंटर संख्या दो पर किया जाएगा. पेपर दो की परीक्षा 11वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यालयों के लिए शिक्षक पात्रता के लिए 11 जून से 20 जून 2024 तक आयोजित की गई थी. इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड का वितरण 9 से 11 अप्रैल के बीच काउंटर संख्या तीन तथा चार पर किया जाएगा. काउंटर संख्या तीन पर रौल नंबर 26324 से 28520 तक के अभ्यर्थी जबकि काउंटर संख्या चार पर रौल नंबर 4285 22 से 430372 तक के अभ्यर्थी को रिजल्ट कार्ड मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

