10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी जुलूस को ड्रोन के जरिये होगी निगरानी

रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को लेकर डीएम-एसपी ने प्रतिनियुक्त किए गये दंडाधिकारियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर डीएम ने रामनवमी के अवसर पर विभिन्न प्रखंडों में निकालें जाने वाले जूलूस को लेकर विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया.

शेखपुरा. रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को लेकर डीएम-एसपी ने प्रतिनियुक्त किए गये दंडाधिकारियों के साथ बैठक की. इस अवसर पर डीएम ने रामनवमी के अवसर पर विभिन्न प्रखंडों में निकालें जाने वाले जूलूस को लेकर विशेष सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को 06 एवं 07 अप्रैल 2025 को समय से प्रतिनियुक्त स्थलों पर पहुंच जाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने एसडीओ,बीडीओ –सीओ एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी को जुलूस के पूर्व जुलूस मार्ग का निरीक्षण करते हुये संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करने का आदेश दिया.इसके साथ ही जुलूस के आगे, पीछे एवं जगह-जगह पर विडियोग्राफी एवं ड्रोन से निगरानी करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही प्रत्येक जुलूस के साथ एम्बुलेंस एवं अग्निशमन की वाहन साथ रहेंगे. इसकी भी तैयारी करने का आदेश उन्होंने दिया है. उन्होंने सभी दंडाधिकारियों को कहा कि प्रत्येक जुलूस के समिति के द्वारा नामित किए गये स्वयंसेवकों से मिलकर समन्वय बनाकर शांतिपूर्वक जुलूस सम्पन्न कराने में सहयोग देंगे. सोशल मीडिया साइटों पर नजर रखने का आदेश एसपी ने कहा कि सभी जुलूस के साथ घ्वनि मापक यंत्र साथ लेकर पुलिस चलेंगे, ताकि समिति के द्वारा तेज ध्वनि में गाना नहीं बचाया जाय. उन्होंने सभी थानों में रिजर्व पुलिस बल को हेल्मेट, बॉडी वियर इत्यादि के साथ तैयार रहने का आदेश भी दिया है, ताकि जरूरत के अनुसार उनका उपयोग किया जाय. इसके साथ ही बाइक पर पुलिस की क्यू आरटी टीम जुलूस के साथ उपस्थित रहेंगे. सोशल मीडिया साइटों पर नजर रखने का आदेश दिया गया है. उन्होंने समिति के सदस्यों से अपील किया है कि ऐसे कोई भी गाना एवं नारा का प्रयोग नहीं करेंगे जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जुलूस मार्ग पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रहेगी रोक यातायात पुलिस अधीक्षक को भी जुलूस मार्ग पर बड़ी वाहनों के परिचालन पर 07 अप्रैल 2025 को प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है.इसके साथ ही कटरा चैक से बुधौली जुलूस जाते समय बिचली गली को वन वे ट्रैफिक के तहत संचालित करने को कहा गया है. एसडीओ द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि शेखपुरा नगर परिषद् में 07 अप्रैल को दिन में 11.00 बजें हनुमान मंदिर तीनमुहानी से निकलकर कटरा चैक-बिचली गली-बुधौली होते हुए गिरिहिंडा चैक पर हनुमान मंदिर से पास शाम 06.00 बजें तक समाप्ति की जाएगी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel